HTML tutorial

हिन्दी दिवस के अवसर पर हम अपने दैनिक जीवन में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प लेना है -मुख्यमंत्री

Pahado Ki Goonj

देहरादून,पहाडोंकीगूँज ,मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा है कि देश की राजभाषा हिन्दी हमारे सम्मान और स्वाभिमान की भाषा है। आज वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषा की स्वीकार्यता बढ़ी है। किसी भी देश की मातृभाषा ही अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं से जोड़ने में मददगार होती है। हिन्दी भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यालयों एवं बोलचाल में सभी को हिन्दी का प्रयोग करना होगा।
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषा का और तेजी से प्रचार-प्रसार हो, इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। आइये हिन्दी दिवस के अवसर पर हम अपने दैनिक जीवन में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प लें।

Next Post

कोरोना के कहर से सूना पड़ा भाजपा प्रदेश कार्यालय

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। रिकवरी के साथ ही साथ कोरोना संक्रमित होने और इससे होने वाली मौतों में भी इजाफा हो रहा है। कोरोना से जहां सरकारी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जूझ रहे हैं वहीं भाजपा संगठन और सरकार पर भी […]

You May Like