HTML tutorial

प्रवासियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली, जांच में जुटा प्रशासन

Pahado Ki Goonj

रुड़की। उत्तराखंड में प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वहीं, नारसन बॉर्डर पर कई लोग प्रवासियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे रजिस्ट्रेशन और पास बनाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। देर रात रुड़की के एक शिक्षक ने भी पास बनाने के नाम पर 300 रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगा है। जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में काफी नाराजगी भी है।
नारसन बॉर्डर से पहले भी अवैध वसूली की खबरें सामने आ चुकी हैं। बता दें कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को बिना जांच किए उत्तराखंड में प्रवेश अवैध उगाही के चलते करा दिया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।वहीं रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बाहर से आने वाले लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। साथ ही आस-पास के होटल और ढाबे वाले इस तरह से काम कर रहे हैं। अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह से बाहर से आने वाले लोगों से वसूली करता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

फूड लाइसेंस पर चल रही थी दवाई बनाने की फैक्ट्री, पांच हिरासत में

रूड़की। रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में फूड लाइसेंस पर दवाई बनाने की फैक्ट्री चलाने का मामला सामने आया है। रविवार को ड्रग विभाग की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा तो हैरान रह गई। इस मामले में ड्रग विभाग की टीम ने फैक्ट्री मालिक समेत 5 लोगों को हिरासत में […]

You May Like