पोस्ट ऑफिस के बाहर तड़के से लाइन में लग रहे गरीब मजदूर

Pahado Ki Goonj

देहरादून। बिहार सरकार से डाकघर में खुले खाते में आर्थिक मदद की आस लगाए श्रमिक तड़के तीन बजे से पोस्ट ऑफिस में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंकिंग (आईपीपीबी) का खाता खुलवाने पहुंच रहे हैं।
अभी तक विभागीय अधिकारियों ने बिहार सरकार की तरफ से खाते में पैसे भेजने की जानकारी से इनकार किया है। मंगलवार तड़के तीन बजे से घंटाघर स्थित जीपीओ में खाता खुलवाने के लिए श्रमिकों की लाइन लगनी शुरू हो गई।समय के साथ-साथ श्रमिकों की संख्या भी बढ़ती गई। दोपहर एक बजे तक खाते खोले जा रहे हैं।
प्रवर डाक अधीक्षक, देहरादून मंडल,अनसूया प्रसाद चमोला ने कहा कि श्रमिकों को बिहार से परिचितों ने वहां की सरकार से आर्थिक मदद देने की बात कही है, जिसके बाद ये लोग खाता खुलवाने पहुंच रहे हैं। विभाग ने बिहार के अधिकारियों से संपर्क साधा। बताया गया है कि उन्हें ऐसी किसी योजना की जानकारी नहीं है।

Next Post

रमजान में कर्फ्यू वाले क्षेत्र में 3 घंटे की ढील, घर तक पहुंचाया जाएगा सामान

नैनीताल। लॉकडाउन का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपना लिया है। इसी के चलते उन्होंने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रमजान के मद्देनजर हल्द्वानी के वनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों […]

You May Like