देहरादून। अभी तक उत्तराखंड में कुल 312 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो वहीं कोरोना वायरस के 51 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिन अस्पतालों से आज कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैम्पल जांच के लिये लैब भेजे गये हैं, उसमे दून अस्पताल से तीन, एम्स ऋषिकेश से तीन, कैलाश अस्पताल से एक, मैक्स से एक, मिलिट्री अस्पताल से दो और आईडीएसपी यूनिट से दस सैम्पल्स जांच के लिये लैब भेजे गये हैं। .इसके साथ ही मेला अस्पताल हरिद्वार से चार, सिविल अस्पताल रुड़की से 5, जिला अस्पताल नैनीताल से एक और जीएमसी हल्द्वानी से एक संदिग्ध मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने के बाद सभी के ब्लड सैम्पल्स जांच के लिये भेजे गये। इसके अलावा बेस अस्पताल हल्द्वानी से तीन, बेस अस्पताल कोटद्वार से दो, बेस अस्पताल अल्मोड़ा से दो, सिविल अस्पताल रानीखेत से एक, जिला अस्पताल बागेश्वर से एक, जिला अस्पताल उत्तरकाशी से तीन, जिला अस्पताल ऊधमसिंह नगर से एक और टिहरी जिले के बौराड़ी अस्पताल से एक मरीज के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गये हैं। प्रदेश भर में अभी तक 5 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें से एक आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज को दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये छब्बीस वर्षीय आइएफएस ट्रेनी अधिकारी विगत 15 मार्च से दून अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार ले रहा था। जबकि कोरोना से संक्रमित 2 अन्य आइएफएस ट्रेनी अधिकारियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल दोनों प्रशिक्षु अधिकारियों को दून अस्पताल में निगरानी मे रखा हुआ है।
तीस हजार रुपये किसान को प्रोत्साहन राशि दी जाय- जीतमणि पैन्यूली
Sat Mar 28 , 2020
लिखवार गावँ टिहरी गढ़वाल जीतमणि पैन्यूली, पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एवं न्यूज पोर्टल वेब चैनल की विशेष पहल है कि देश दुनिया की भूख किसानों के प्रयास से मिटती है । या यूं कहिये कि दुनिया की भूख किसान ही मिटाने के लिए जीवन खपा देता है।इनके संस्कारों से […]

You May Like
-
जी यस टी लागू करने की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन
Pahado Ki Goonj September 26, 2018
-
बहुत दुःख के साथ सूचित करना है कि टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के पूर्व विधायक और मशहूर साहित्यकार स्वर्गीय कामरेड विद्यासागर नौटियाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती देवेश्वरी नौटियाल जी का आज दिनांक 31 मई को सांयकाल 6.30 पर देहरादून अपने आवास पर देहान्त हो गया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार के सदस्यों को इस पीड़ा को सहन करने की ताकत दे. उनका अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में होगा। ॐ शान्ति ॐ शान्ति
Pahado Ki Goonj June 1, 2018