टिहरी,आज ब्लॉक मुख्यालय प्रतापनगर में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला , ज्येष्ठ उप प्रमुख कामना सेमवाल ,कनिष्ठ उप प्रमुख संगीता नेगी को उपजिलाधिकारी रजा अब्बास ने पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर राज्यमंत्री रोशन लाल सेमवाल,पूर्व विधायक विक्रम नेगी,पूर्व प्रमुख पीसी रमोला,क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा,वरिष्ठ पत्रकार गोविंद बिष्ट,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल खण्डवाल, देवी सिंह पंवार,द्वारिका भट्ट,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धूम सिंह रांगड़,रोशन रांगड़,उपजिलाधिकारी रजा अब्बास,खण्ड विकास अधिकारी खण्डूरी ,जसवंत सिंह पंवार,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी रांगड़,देवेन्द्र उनियाल,शिव सिह बिष्ट,ओणेश्वर औतारिया पदम् सिह राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य रीना पैन्यूली, नीलम रावत,संगीता रावत,हरि प्रसाद डिमरी,आबकी प्रधान शिबराज रमोला,लिखवार गॉव प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली, कोटाल गॉव प्रधान सुरेश कुमार,पोखरी रमोली प्रधान विजय पोखरियाल, नरेन्द्र चमोली,सोदन कुड़ियाल आदि जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकर सिंह पंवार ने किया,इस अवसर पर प्रतापनगर के चहुमुखी विकास हेतु कार्य करने की सभी वक्ताओं ने बात कही,साथ ही सभी ने प्रतापनगर को केन्द्रीय ओबीसी में शामिल करने की मांग की।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।
प्रधान,लिखवार गॉव।
उत्तरकाशी की मुख्य खबरें पढें
Fri Nov 29 , 2019
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न। बड़कोट (मदनपैन्यूली) समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले की 216 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण डाइट बड़कोट में कराया जाना है जिसमें से 59 कार्यकत्री का प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में […]

You May Like
-
गलत तरीके से हुई सभी भर्तियां रद्द होंगीः सीएम
Pahado Ki Goonj September 15, 2022