HTML tutorial

उत्तर कोरिया ने अमेरिका की चेतावनी को नजरअंदाज कर किया मिसाइल परीक्षण

Pahado Ki Goonj

दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योन्हाप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण प्योंगयाग प्रांत के बुकचांग क्षेत्र से एक आज तड़के अज्ञात मिसाइल का परीक्षण किया। हालांकि माना जा रहा है कि यह परीक्षण नाकाम रहा है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने भी मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की है। यह परीक्षण कोरियाई प्रायद्वीप में भारी तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की ‘भीषण संघर्ष’ की चेतावनी के बीच हुआ है।

साथ ही यह परीक्षण अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करने के कुछ ही घंटों के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने प्योंगयान पर दबाव बनाने के लिए चीन की अहम भूमिका के साथ वैश्विक अभियान की मांग की थी। टिलरसन ने वाशिंगटन की चेतावनी दोहराई कि अमेरिकी सेना के सामने कई विकल्प हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चीन का अपने साम्यववादी सहयोगी और पड़ोसी पर खासा प्रभाव है। दूसरी ओर, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सुरक्षा परिषद में कहा, ‘‘बल प्रयोग से मतभेद दूर नहीं होंगे और समस्या बढ़ेगी।’’

Next Post

नैनीताल HC ने ईवीएम सील करने का आदेश दिया

देहरादून जिले की राजपुर रोड, रायपुर, मसूरी और हरिद्वार जिले की बीएचईएल रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण और टिहरी की प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्रों की सभी ईवीएम को छेड़खानी की शिकायत के बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने सील करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों से भी जवाब मांगा […]

You May Like