HTML tutorial

आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, मधुमेह से बचाव पर की गयी कार्यशाला

Pahado Ki Goonj

देहरादून | दिनांक 27/10/2016 को आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुर्वेद एवं यूनानी सेवा निदेशालय द्वारा माजरा स्थित अस्पताल में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में मधुमेह के लगभग 150 रोगीयों का निशुल्क स्वास्थय परीक्षण किया गया जिनमे 100 से अधिक रोगियों के शुगर की जांच की गयी | इस अवसर पर होटल सुन्दर पेलेस में मधुमेह से बचाव विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी इस कार्यशाला के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री राजकुमार ने की |

इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा श्रीमती भूपेंद्र कौर ओळख रहीं | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण आयुष एवं आयुष शिक्षा श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।

आमंत्रित अतिथियों में श्री सी एम् भंडारी पूर्व राजनायिक एवं एम्बेसडर भारत सरकार,पूर्व महानिदेशक एवं चिकित्सा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ आई एस पाल,हिमालय ड्रग कंपनी के श्री एस फारूक ,पूर्व निदेशक चौधरी ब्रह्म प्रकाश चरक संस्थान प्रोफ़ेसर एच एम् चंदोला रहेi कार्यक्रम का शुभाराम्भ उत्तराँचल आयुर्वेदिक कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा धन्वन्तरी वन्दना से किया गया |

कार्यक्रम में मधुमेह विषय पर विशिष्ट व्याख्यान प्रोफ़ेसर एच एम् चंदोला जी पूर्व निदेशक चौधरी ब्रह्म प्रकाश चरक संस्थान ने दिया तथा दो अन्य शोध पत्र क्रमशः डॉ नवीन जोशी एवं डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया |

कार्यक्रम में स्वागत भाषण निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवायें डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा दिया गया तथा धन्यवाद डॉ पी डी चमोली अपर निदेशक द्वारा दिया गया | उक्त कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न दिए गए |

कार्यक्रम में जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी देहरादून डॉ के के सिंह,डॉ पी पी उनियाल जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी टिहरी,डॉ ओ पी बहुखंडी,डॉ डी सी कांडपाल संयुक्त निदेशक,डॉ कैंतुरा,आदि अनेक चिकित्सकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता रही |

Next Post

एक औरत की बेबसी और उस पर ये निर्लज्ज हँसी

जगमोहन रौतेला- बिन्दुखत्ता ( लालकुँआ ) निवासी महिला उमा पाण्डे  26 अक्टूबर  को हल्द्वानी में मुख्यमन्त्री हरीश रावत के चरणों में गिर कर अपनी व्यथा सुनाने लगी . पर सत्ता मद में सामाजिक मर्यादा तक भूल चुके मुख्यमन्त्री हरीश रावत उससे संवेदना दिखाने की बजाय अपने गिजे तॉणकर हँसने लगे […]

You May Like