श्रावण के पहले सोमवार को उत्तरकाशी जनपद के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बडकोट (मदन पैन्यूली)श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। लोग सुबह तड़के से ही मंदिरों में लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, धतूरा व जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। जिला मुख्यालय उत्तर काशी में विश्वनाथ मंदिर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित शिवालयों में श्रावण के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। श्रद्धालु सुबह तड़के से ही मंदिरों में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। वही बड़कोट में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर नागेश्वर मंदिर सहित पुरोला के कमलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूध, घी, बेलपत्र व जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-संमृद्धि की कामना की।