*स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का चार्तुमास व्रत काशी में होगा सम्पन्न*
वाराणसी, दिनाँक 16 जुलाई 2019 को श्री विद्या मठ केदार घाट में गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर परम पूज्य सन्त स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने व्यास पूजन किया। जिसमे भगवान नारायण से लेकर भगवान व्यास और फिर भगवान व्यास जी से लेकर भगवान आद्यजगदगुरु शंकराचार्य और वहाँ से लेकर वर्तमान शंकराचार्य तक सभी गुरुजनों की पूजा की।व्यास पूजन वैदिक विद्वान आचार्य वीरेश्वर दातार,पं भूपेंद्र शर्मा,पं अभिषेक दुबे,पं अमित तिवारी जी द्वारा विधिवत सम्पन्न कराया गया।
इसके साथ ही आज से स्वामिश्री: का चातुर्मास्य आरम्भ हो रहा है जिसका संकल्प आज स्वामिश्री: ने लिया। चातुर्मास के दौरान स्वामी जी केवल एक स्थान पर ही रहेंगे यह परंपरा सन्यासियों की बहुत प्राचीन परम्परा है जिसमे वर्षा ऋतु में सन्यासी भ्रमण नही करते।
आज श्रीविद्या मठ में पूज्य स्वामिश्री: के दर्शन के लिए सुबह से लगातार भक्तों का तांता लगा रहा ।
इसके अलावा स्वामिश्री: ने आज *जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती न्याय वेदान्त महाविद्यालय* में बटुकों का प्रवेश परीक्षा लिया।