शॉर्ट सर्किट से दो मकानों में आग लगी

Pahado Ki Goonj

खेतीखान एसबीआइ बैंक के निकट एक साथ सटे दो मकानों में शॉर्ट सर्किट होने से रविवार की देर रात आग लग गई। इसके बगले में रह रहे मकान स्वामी व ग्रामीण यह नजारा देख बाहर निकला और आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर लोहाघाट से फायर कर्मी व ग्रामीण पहुंचे। करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया। आग में एक बाइक सहित लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 12 बजे ग्रामीण सेवानिवृत शिक्षक घनश्याम कलखुडिया पुत्र कुलोमणी कलखुडिया व इसी मकान से सटे श्याम सिंह महरा पुत्र दीवान सिंह महरा के मकान से अचानक आग की लपटे निकलने लगी। इसे देख भवन स्वामी सहित आस-पास के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना के बाद दो टैंकरों को लेकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों व ग्रामीणों द्वारा लगभग चार घंटे में आग पर बमुश्किल काबू पाया। भवन स्वामी घनश्याम कलखुडिया का कहना है कि आग लगने से उनक मकान पूरी तरह जल गया है। बाहर रखी हौंडा बाइक भी जलकर राख हो गई।

Next Post

तेंदुए की दहशत बरकरार,बच्चे नही जा पा रहे स्कूल

ऋ षिकेश। यमकेश्वर विकास खंड के अजमेर पट्टी डांडा मंडल के देवराणा गांव में तीन वर्षीय बालक को निवाला बनाने वाले तेंदुए की दहशत बनी हुई है। अलग-अलग जगह पर दो महिलाएं तेंदुए के हमले में बाल बाल बची। वहीं तेंदुए को पकडऩे के लिए लगाए गए पिंजरे में रखे […]

You May Like