HTML tutorial

केदारनाथ आपदा की बरसी पर 16 जून 2019 रविवार को स्मृति वन की अनूठी योजना की पर्यटनविभाग ने की सुरू

Pahado Ki Goonj

केदारनाथ आपदा की बरसी पर 16 जून 2019 रविवार को स्मृति वन की अनूठी योजना की पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मडल के छह जिलों में शुरुआत की है। सभी जिलों में अधिकारियों, स्थानीय समुदायों, विधायक, गणमान्य लोगों ने भाग लिया। रूद्रप्रयाग जिले मे कमिश्नर गढवाल के साथ जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपित किया गया। 
योजना के लिए सात जिलों में जमीन का बाकायदा बंदोबस्त किया गया हैं। चमोली-भूमि वन पंचायत दिगोली, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 निकट बाटूला, क्षेत्रफल एक हेक्टेयर, देहरादून-भूमि ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग बाईपास, नटराज चैक से आरटीओ के  दायीं ओर लाल पानी कक्ष नंबर दो, क्षेत्रफल दो हेक्टेयर, हरिद्वार-भूमि भारतीय वन प्रभाग के अंतर्गत दक्ष दीप गंगा वाटिका, क्षेत्रफल दो हेक्टेयर, उत्तरकाशी-भूमि द्वारी हार्टीकल्चर फार्म, भटवारी चैक, क्षेत्रफल डेढ़ हेक्टेयर, रुद्रप्रयाग-भूमि रतूड़ा, रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर स्मृति वन के निर्माण के लिए भूमि पर पूजा अर्चना करी गई। 
पहले चरण में जिले के सभी अधिकारियों और स्थानीय समुदायों ने वृक्षारोपण के लिए धन का योगदान दिया ।अगले चरण में पर्यटक, स्थानीय समुदाय, तीर्थयात्रियों इस योजना में दो हजार रुपये स्मृति वन काउंटर पर जमा कराने होंगे। इसके बाद, वह अपने पूर्वजों की याद में पौधरोपण कर सकेगे। तीर्थयात्रियों से पौध के लिए जो शुल्क लिया जाएगा, उसे स्वयं सहायता समूहों को दिया जाएगा। स्वयं सहायता समूह ही स्मृति वन को बनाने से लेकर उसकी देखरेख का सारा काम करेंगे। समूहों को हर हफ्ते रोपे गए पौधे की फोटो खींचकर उसे स्मृति वन के मोबाइल एप पर डाउनलोड करना होगा।

Next Post

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  पिथौरागढ़ में सरस बाज़ार का स्थलीय निरीक्षण किया

देहरादून,मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में ग्राम्य विकास विभाग तथा एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के संयुक्त सहयोग से संचालित किसान आउटलेट (सरस मॉर्केट ) का स्थलीय निरीक्षण किया। सरस मार्केट में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं महिला फेडरेशनों के द्वारा खोले गए कैफे (रेस्तरां) को महिलाओं […]

You May Like