HTML tutorial

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके नेतृत्व में यन डी ए को पुनः बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने के लिए बधाई

Pahado Ki Goonj

चन्द्रशेखर पैन्यूली,देहरादून:भारत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में माना जाता है।देश के सामान्य निर्वाचन के १७ वीं लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही देश में ये तय हो गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यन डी ए एक बड़ी जीत के साथ पुनः सरकार बना रही है।बीजेपी के कुशल संगठन क्षमता और मोदी जी के नेतृत्व ने बीजेपी को आज इस मुकाम पर खड़ा किया है कि आजादी के बाद जवाहर लाल नेहरू,इंदिरा गांधी के बाद नरेन्द्र मोदी ही ऐसे पीएम बने जिन्होंने सत्ता में रहते जबरदस्त वापसी की।आज के परिणामों ने कई मिथक भी तोड़े,उत्तराखण्ड के परिपेक्ष में आज कुछ टूटे मिथकों की बात करते हैं, उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर बीजेपी की निर्णायक बढ़त हो चुकी है यानि बीजेपी ने ५-0 से क्लीन स्वीप कर एक इतिहास लिखा है,सबसे पहले यही मिथक टूटा कि उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद राज्य में जब भी लोकसभा चुनाव हुए उसमें राज्य में सत्तासीन सरकार को हार का सामना देखना पड़ा।लेकिन इस बार मोदी जी के नाम पर पड़े वोट के कारण राज्य में पांचों सीट पर बीजेपी की जीत राज्य के सीएम त्रिवेन्द्र रावत का भी कद बढ़ा गई।साथ ही यदि उत्तराखण्ड की टिहरी सीट की बात करें तो यहाँ पर कई मिथक टूटे पहला मिथक बद्रीनाथ जी के मंदिर और राजपरिवार से जुड़ा था,आज तक यही होता था कि जब भी बद्रीनाथ जी के कपाट बंद होते थे तो राजपरिवार को हारना पड़ा, लेकिन इस बार वोट पड़ने के दिन ११ अप्रैल को बद्रीनाथ जी के कपाट बंद थे,लेकिन आज खुले हुए हैं और साथ ही श्री नारायण जी का प्रिय दिवस वृहस्पतिवार भी है,टिहरी में राजपरिवार की बहू राज्यलक्ष्मी शाह ने इस जीत के साथ ही कपाट के बन्द होने के मिथक को तोड़ा,साथ ही राज्य की प्रथम महिला साँसद होने का सम्मान प्राप्त कर लिया जो लगातार तीन बार साँसद चुनी जा रही है।राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी को बड़े अंतर से हराया,अब यदि बात करें गढ़वाल सीट की तो यहाँ भी बीजेपी के तीरथ सिंह रावत की जीत के साथ बीजेपी और गढ़वाल को एक नया नेतृत्व मिला है,गढ़वाल विवि श्रीनगर कॉलेज अध्य्क्ष से लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और आज राष्ट्रीय सचिव बीजेपी तीर्थ सिंह ने बीजेपी के दिग्गज्ज नेता निवर्तमान साँसद पूर्व सीएम बीसी खण्डूड़ी के पुत्र मनीष खण्डूड़ी को हराकर जीत दर्ज कर रहे हैं।अब यदि सबसे हॉट सीट कही जाने वाली नैनीतताल सीट की करें तो सबसे बड़ा मिथक यहाँ टूटा यहाँ पर बड़ा मिथक बीजेपी प्रत्याशी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से जुड़ा था कि वो जब जीतते हैं तब सरकार नही बनती लेकिन इस बार वो कांग्रेस के दिग्गज्ज पूर्व सीएम हरीश रावत को बड़े अन्तर से हराकर अपने साथ जुड़े मिथक को तोड़कर मोदी जी की बड़ी जीत में शामिल हो रहे हैं।अजय भट्ट ही उत्तराखंड के पहले नेता हैं जिनपर राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी ने भरोसा जाता कर उन्हें नेता प्रतिपक्ष के साथ साथ पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बनाने का काम किया।साथ ही दो जगहों से विधानसभा चुनाव हारने वाले हरदा के राजनीत्तिक भविष्य पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।अब यदि अल्मोड़ा की तरफ देखें तो यहाँ पर लम्बे समय से हर पांच साल बाद बीजेपी कांग्रेस बारी बारी से आते जाते रहे हैं लेकिन इस बार अजय टम्टा की जीत ने इस चक्र को बदल दिया और प्रदीप टम्टा को हार का मुँह देखना पड़ा,हरिद्वार लोकसभा की बात करें तो इस सीट पर राज्य गठन के बाद ये मिथक जुड़ा था कि यहाँ से जो एक बार साँसद बनता है वो दोबारा नही बन पाता है लेकिन बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस के अम्बरीष कुमार को हराकर इस मिथक को तोड़ डाला,कुल मिलाकर देश के कई राज्यो की तरह उत्तराखण्ड में भी कई मिथक टूट गए हैं।टिहरी सीट पर अब शायद कपाट बन्दी का मिथक कभी नही रह पाएगा साथ ही इस सीट पर राजपरिवार का दबदबा बरकरार है,उत्तराखण्ड की टिहरी,पौड़ी,अल्मोड़ा,
नैनीताल,हरिद्वार हर सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत से भाजपाई गदगद है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके नेतृत्व में यन डी ए को पुनः बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने के लिए  पत्र एवं पोर्टल परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं अनेकानेक शुभकामनाएं। 

 

Next Post

पोर्टल परिवार की ओर से उत्तराखंड से निर्वाचित प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई

देहरादून: टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी को पुनः साँसद चुने जाने  व नैनीताल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट जी को भारी मतों से सांसद बनने की व अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा  को पुनः […]

You May Like