HTML tutorial

आज का दिन लोकतंत्र के लिए अलग अलग नजर से देखा जा सकता है

Pahado Ki Goonj

आज का दिन लोकतंत्र के लिए अलग अलग नजर से देखा जा सकता है।
देश मे विकास के नाम पर बड़ो का होरहा है। चुनाव के नतीजे से बुरा तो लोकतंत्र के लिए होगा ही जब सट्टा बाजार को एग्जट पोल का काम सरकार द्वारा दिया गया है।
शहीदों के बलिदान से प्राप्त आजादी के मूल्य तार तार करने के लिए सविधान की प्रति फाड़ी जारही है । उन पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।कुपोषण, भूखे प्यासे लोगों की संख्या आधा आवादी है।सरकार मोन है तो लोकतंत्र का क्या हाल करेंगे यह चिंता का विषयहै ।यह सबकी निगाहें में नहीं है। इतने सारे कारणों से बस सबसे बड़ी चिंता के लिए देश की आजादी के आँसू आना स्वाभाविक है। जय लोकतंत्र आजादी के शहीद अमर रहे।जय हिंद की सुरक्षा के लिए भगत सिंह तैयार रहें। शेयर ज्यादा से ज्यादा करें

Next Post

बिचोलियों ने कमसिन खोरी में हिस्से लगा कर दिया छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम...

समाज कल्याण छात्रवृत्ति के करोड़ों अरबो घोटाले में विभाग , शिक्षण संस्थान ,बैक, बिचोलियों ने कमसिन खोरी में हिस्से लगा कर दिया घोटाले को अंजाम… समाज कल्याण के छात्रवृत्ति निर्गत नियमावली का विभाग ने संस्थान आदि ने कैसे धज्जियाँ उड़ा कर मखोल उडाया छात्रवृति घोटाले के हाल के खुलासे से […]

You May Like