HTML tutorial

चार धाम यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी ( मदन पैन्यूली)
आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को यात्रा सुगमता से सम्पन कराने के लिये उचित दिशा – निर्देश दिये सड़क मार्ग को बेहतर व सड़को पर जहां गढ़े है उनकी मरम्मतीकरण के लिये लो0 नि0 वि0 के अधिशासी अभियन्ता को त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिये , गंगोत्री , यमनोत्री दोनों धामों में बिजली , पानी , संचार सेवाएं दुरस्त हो इसके लिये विद्युत विभाग , जलसंस्थान विभाग, व दूर- संचार विभाग को उचित दिशा – निर्देश दिये । साथ ही जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि यात्रा मार्गां के मुख्य पड़ावों पर शौचालयों की बेहतर सुविधा देना सुनिष्चित करे ।
जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि आगामी चार यात्रा के लिये कुछ दिन ही षेश रह गये है इसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है सड़क , पानी, बिजली आदि व्यवस्थाएं दुरस्त करने के लिये सम्बन्धित विभागीय अधिकारीयों को उचित दिषा – निर्देश दिये जा चुके है समय रहते यात्रा को बेहतर व सुगमता से सम्पन कराने के लिये इस बार ट्विटर, व फेस बुक के माध्यम से लोगों के सुझाव भी मांगे गये है ताकि यात्रा सुन्दर रूप से सम्पन हो सके , एन0एच0 के अधिकारियों को सड़क मार्गो को लेकर मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये ओर जल्द ही सड़क मार्ग से सम्बन्धित कार्य को सुदढ़ करना सुनिष्चित करे बुजुर्ग यात्रिजन यात्रियों की सुविधाओं के लिये दोनों धामों में प्रांतीय रक्षक दल की तैनाती की जायेगी जिससे किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो । यात्रा मार्गो के मुख्य पड़ावों पर होडिग्स लगाई जायेगी जिस पर यात्रा सम्बन्धित जानकारियां यात्रियों को मुहैया करायी जायेगी । 1077 न0 यात्रियों की सहायता हेतु उपलब्ध रहेगा जिस पर यात्री अपनी सम्बन्धित किसी तरह की कोई जानकारी पूछ सकते है ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशात आर्या , उपजिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी , आपदा प्रबंन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल , समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डे, बी0आर0ओ0 कमान अधिकारी सत्यजीत मोहन्ती , अर्थसंख्याअधिकारी बिरेन्द्र पुरी , अपर जिला पंचायत अधिकारी कबूल चंद सहित आदि उपस्थित थे ।

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति की मध्य वर्षीय बैठक मेंं शामिल हुए

देहरादून 16 अप्रैल। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ओटावा, कनाडा में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति की मध्य वर्षीय बैठक मेंं शामिल हुए। कनाडा में आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान समिति के सभापति माननीय एमीलिया मोन्जोवा लिफाका, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय […]

You May Like