HTML tutorial

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सहयोग एंव सम्पर्क सेमिनार

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार:सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सहयोग एंव सम्पर्क सेमिनार का आयोजन वितीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भव्य आयोजन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में किया जारहा है। कार्य क्रम के  मुख्यातिथि बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक व मुख्यकार्याधिकारी दीनबंधु महापात्रा है। उनको जोनल प्रबंधक द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया उसके बाद मुख्यकार्याधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ की गई इससे पूर्व मुख्यकार्याधिकारी द्वारा सभी स्टालों का निरक्षण कर सभी का उत्साह बर्धन किया है महापात्रा ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात की हरिद्वार तीर्थ स्थान की सेवा करने के लिये मौका मिला है।  दीनबंधु ने कहा कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती ।उन्होंने कहा 59 मिनट में लोन देने के लिये हम हर समय तैयार है। पढ़ाई, भैंस, गाय मुर्गी, होटल, उद्योग पढ़ाई  सभी प्रकार के ऋण लेकर रोजगार करें इस उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व मुख्यकार्याधिकारी दीनबंधु महापात्रा ने सभी लोगों का  इस ठंड में गर्म जोसी से भागीदारी करने के लिए आभार व्यक़्त  करते हुए बैंक के प्रति जनता का लगाव से  बैंक के भविष्य के लिएअच्छा संकेत बताया  उन्होंने सभी ग्रहकों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

इस योजना में गृह ऋण boi hom लोन 

 

Next Post

अर्धकुंभ गंगा में अर्पित होगा मां यमुना व कमल गंगा का जल

नौगांव,पुरोला उत्तरकाशी — आगामी 12 जनवरी को प्रयागराज अर्धकुंभ के दौरान यमुना व कमल गंगा का जल मां गंगा में समर्पित .करनें को लेकर बुधवार को संस्कार.भारती के तत्वावधान में संचालित गंगा कलश मनोहर पाती कार्यक्रम के तहत पुरोला कमल नदी व नौंगाव में यमुना नदी में विशेष पूजा अर्चना […]

You May Like