HTML tutorial

पुलिस ने रास्ता भटके  पर्यटक को समय से पहुंच कर सकुशल रेस्क़्यू किया

Pahado Ki Goonj

 पुलिस ने रास्ता भटके  पर्यटक को समय से पहुंच कर  सकुशल  रेस्क़्यू किया

व्यक्ति एवं व्यक्ति के परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर  धन्यवाद किया गया

चमोली उत्तराखंड :दिनांक 7-12-18 को सूचना प्राप्त हुई की एक ब्यक्ति जिसका नाम राहुल जैन पुत्र निर्मल जैन नि0ग्रा करनीनगर पवनपुरी बिकानेर राजस्थान उम्र 24 वर्ष  है जिसके द्वारा अपने फोन से अवगत कराया गया की वह  ब्रह्ताल व भेकलताल के घने जंगलों में रास्ता भटक गया है इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति के फ़ोन का लोकेशन पता करके, उक्त सूचना तत्काल थाना थराली को दी गयी, थाना थराली द्वारा इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोकी लोहजंग से हेड कांस्टेबल पुलिस  देबन्द्र सिंह, होम गार्ड  दुर्लभ सिंह व वन विभाग से वन आरक्षी राजेन्द्र बिष्ट,वन चोकीदार ज्वाला प्रसाद  के द्वारा भेकंलताल के  जंगलों में पहुंच कर उक्त व्यक्ति को जंगलों में तलाश कर काफी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद किया गया.  उक्त ब्यक्ति अकेले ही गया था जिसे समय से नही तलाश  किया जाता तो उक्त ब्यक्ति के साथ ठंड व जानवरों के कारण कोई भी अप्रीय घटना भी हो सकती थी ।
उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा होटेल मे ठहराया गया एवं व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी गयी।

 वाट्सप न 9458322120

Next Post

ब्रेकिंग उत्तरकाशी डुंडा पुलिस की बड़ी कामयाबी लगी हाथ

ब्रेकिंग उत्तरकाशी। डुंडा पुलिस की बड़ी कामयाबी लगी हाथ —— -डुंंडा पुलिस ने उत्तरकाशी एफएलटू गोदाम से अवैध रूप से जा रही 15 से 20 पेटी शराब पकड़ी। -उत्तरकाशी एफएलटू गोदाम से बड़कोट सप्लाई हो रही थी अवैध शराब की खैफ। -डुंडा पुलिस ने वाहन समेत अवैध शराब को कब्जे […]

You May Like