व्यापार मंडल व विद्यालयों के छात्रों ने जुलूस द्वारा किया प्रदर्शन
बालिका को इंसाफ दिलने की मांग को सड़कों पर उतरे छात्र
-छात्रों ने की दरिंदों को फांसी दिलाने की मांग
बड़कोट। उत्तरकाशी के डुंडा क्षेत्र में बालिका के साथ हुई दरिंदगी तथा हत्या खिलाफ लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। आरोपियों के खिलाफ फांसी दिलाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं से लेकर व्यापारी, महिलाएं व आम लोग जुलूस निकाल प्रदर्शन कर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। मंगलवार को बड़कोट में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय बंद किया तथा सड़कों पर उतर कर दरिंदगी की शिकार हुई बालिका को इंसाफ दिलाने तथा दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। साथ ही व्यापार मंडल बड़कोट ने भी बालिका को इंसाफ दिलाने और आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की।
बीते शनिवार को उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लाक के भंकड़ा गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस बालिका के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में तथा बालिका को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर मंगवार को राजकीय महाविद्यालय बड़कोट सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय बंद करवाकर बड़कोट नगर में जुलूस निकाला तथा जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने गुड़िया हम शमिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं, गुड़िया को इंसाफ दो कातिलों को फांसी दो आदि नारे लगाकर प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल बड़कोट द्वारा भी दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर नौगांव में भी व्यापारियों सहित स्थानीय लोग बालिका के कातिल दरिंदों को फांसी दिलाने व दरिंदगी की शिकार हुई 12 वर्ष की बालिका को जल्द इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। गुड़िया के इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज बड़कोट महाविद्यालय बड़कोट तथा व्यापार मंडल बड़कोट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे