मांं यमुना ने मचाया ताडण्व अपना प्रचन्ड रूप दिखा कर यमनोत्री मे स्थित र्मान्दर समिती कि दुकान ,न०4″3″2 और मुरारी की कैन्टीन धर्म सिह का होटल काली कमली का आधा पार्ट कि कैन्टीन यमनोंत्री र्मान्दर को जोडने वाला पूल सीसी टीवी कैमरा वन्डेली पुल यमुना मे समा गये
मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष पवन उनियाल ने आक्रोश व्यक्त करते हुऐ कहा कि सालों से हम गरुड़ गंगा के पास हैली पैड की मांग कर रहे है जो नहीं जो सरकार नहीं बना पाई गावँ खरसाली के पास हेली पैड का बाहर का हिस्सा भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया 10जगह से रास्ते टूटे है सरकार का यमनोत्री धाम के प्रति उदाशीन रवया है डाबरकोट से अभी तक सड़क ठीक नहीं हो पाई जानकी चटी से यमनोत्री का मार्ग कई जगह से अबरुद्ध है उपाध्यक्ष भुवन उनियाल एवं पूर्व उपाध्यक्ष पवन उनियाल यमनोत्री के लिए रवाना हो गये ।
ब्रेकिंग न्यूज- भारी बारिश के कारण खरादी-नगांणगांव-कुर्षिल मोटरमार्ग बंद।रवाड़ा में रोड का एक हिस्सा पूरा बहा।
Tue Jul 17 , 2018
ब्रेकिंग न्यूज- भारी बारिश के कारण खरादी-नगांणगांव-कुर्षिल मोटरमार्ग बंद।रवाड़ा में रोड का एक हिस्सा पूरा बहा। Post Views: 586

You May Like
-
प्रमुख खबरें
Pahado Ki Goonj October 13, 2018