उत्तरकाशी डीएम ने कांवड यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक- चौबंद को लेकर ली बैठक
उत्तरकाशी। गोमुख गंगोत्री मे श्रावण माह से प्रारम्भ होने वाली कावंड यात्रा को जनपद में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढगं से सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी डा.आषीश चौहान ने यात्रा से जुड़े विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। शिवरात्रि तक चलने वाले कावड़ मेले में गंगोत्री धाम व गोमुख से गंगाजल भरने भारी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावनाओं को देखते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक- चौबंद किये जाने के जिलाधिकारी ने पुलिस, चिकित्सा, पेयजल, गंगोत्री राश्ट्रीय पार्क, स्थानीय निकायों के अलावा यात्रा से जुड़े विभागों को निर्देष दिये । जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा में षांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रषासन को पर्याप्त पुलिस कर्मी तैनात करने को कहा गया। नगुण एवं धरासू बेरियर के पास कांवड़ वाहनों की सघन चैकिंग अभियान करने के निर्देष पुलिस को दिए। डबल स्टोरी कांवड़ वाहन एवं लाउड स्पीकर आदि को नगुण बेरियर से जनपद में प्रवेष न हो सर्तकता बरतने के निर्देष दिए गए। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओवरलोडिंग एवं ओवर स्पीड को भी रोकने के निर्देष दिए गए। रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही में पूर्ण प्रतिबंध रखने को कहा गया। जिलाधिकारी ने नालू पानी के पास वैकिल्पक मार्ग बनाने के निर्देष वन विभाग को दिए । उन्होंने कहा कि बरसात में नालू पानी के पास मलबा आने पर कांवड़ यात्रा प्रभावित न हो इस हेतु वन विभाग को वैकिल्पक मार्ग बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि नगुण बेरियर से ही कांवड़ यात्रियों के द्वारा लायी जा रही पॉलीथीन, थरमाकोल, आदि प्लास्टिक पर रोक लगाने के निर्देष दिए। कतिपय कांवड़ियो द्वारा नषीले पदार्थो का सेवन करने, यात्रा मार्गो पर स्थित होटल, ढाबे, पीसीवो कर्मियों एवं दुकानदारों द्वारा सामान्य से अधिक दाम लेने पर विवाद की संभावना बनी रहती है इस पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देष पुलिस को दिए। जिन स्थानों पर लंगर/ भण्डारे का आयोजन होता है वहां भण्डारा आयोजित करने वालों की पहिचान के लिए उपजिलाधिकारी भटवाड़ी, नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेवारी सौंपी गयी कि वे भण्डारे के आयोजनकर्ता की पहिचान करें। कांवड़ भंडारा में खाने-पीने की सभी चीजों की स्कवायड टीम बनाकर चैकिंग करने के निर्देष मुख्य चिकित्साधिकरी को दिए। जिलाधिकारी ने भण्डारे स्थलों पर साफ- सफाई की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत, नगरपंचायत गंगोत्री को पर्याप्त सफाई कर्मी तैनात करने के निर्देष दिये । यात्रा रूटपर चिकित्सा विभाग को 108 तैनात रखने के साथ सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त दवाईयां रखने के निर्देष दिये गये। यात्रा रूट पर विद्युत व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विद्युत, उरेडा विभाग को कहा गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मदनपाल,अपर जिलाधिकारी पीएल षाह, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, सौरभ असवाल, पूरण राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विनोद नौटियाल,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल,परियोजना अधिकारी उरेड़ा मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा आदि उपस्थित थे।