अचलगंज ( उन्नाव ) योगी सरकार के आदेशों की पुलिस उडा रही धज्जिया दस दिन से पीडित को ही लगवा रही पुलिस थाने के चक्कर
उत्तर प्रदेश में काम नकरने वाले को उतने दिन का वेतन काट दिया जाना आवश्यक है
घटना थाना क्षेत्र के ग्राम बजरहा खेडा मे दिनांक 5/6/2018 की है अजय पाल पुत्र रामबालक पाल अपनी मोटर साइकिल यू पी 78 AW 1674 से अपने घर टीका खेडा जा रहा था तभी पडरी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही टैम्पो UP 35 T 2508 जो ओवर टेक करते हुये अजय पाल को जोर दार ठोकर मार दी जो गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे बजरहा खेडा के ग्रामीणो ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया अजय कि हालत गभ्भीर होने पर जिला अस्पताल से हैलट निफर कर दिया था इलाज सुबिधा जनक ना होने पर घरवालो ले अजय को कानपुर में ही नार्सिग होम में भर्ती करवा दिया समय मिलने पर पहले अजयपाल के घर वाले कई दिनों तक मुक्तद्रमा लिखवाने के लिये थाने के चक्कर काटते रहे कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद मुकद्रमा लिखने के बाद पीडित से ये कहकर मोटर साइकिल थाने मगवा ली कि टेक्नीकल मुआयना करना है आज दस दिन से ज्यादा गुजर जाने के बाद पीडित थाने के चक्कर काट रहा परन्तु पुलिस का टेक्निकल मुआयना नही हो पाया रामबालक ने ये भी बताया कि थाना परिसर में बैठे मुन्सी ने ये भी कहा कि कुछ हला भला करवा देते तो आज सैकडो चक्कर नही लगाने पडते रामबालक ने बताया कि एक्सी डेन्ट करने वाली टैम्पो आज तक पुलिस पकड कर नही लाई जो कि एक्सी डेन्ट करने के बाद भी पुलिस की नजरो के सामने से गुजर कर रोज पडरी से उन्नाव चलकर पैसे कमा रही ।