HTML tutorial

लखनऊ के एसएसपी कलानिधी नैथानी ढाई बजे शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले तो सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों में हलचल मच गई

Pahado Ki Goonj

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधी नैथानी गुरुवार रात ढाई बजे शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले तो सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों में हलचल मच गई।*
पुराने लखनऊ से शुरू हुआ एसएसपी का दौरा अलीगंज और काकोरी के कई क्षेत्रों तक पहुंचा। हर जगह तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी चेक करने के साथ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
पुलिस वाहनों की जांच में एसएसपी ने कुछ कमियां पायी जिन्हें दूर करने के लिए हर शुक्रवार को बारी-बारी से वाहनों को पुलिस लाइन आकर जांच कराने को कहा गया है। एसएसपी ने पाया कि ड्यूटी पर लगे ज्यादातर वाहनों के सायरन और हूटर काम नहीं कर रहे। इसे लेकर एसएसपी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही रात को ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को अच्छी और दुरुस्त वर्दी पहनने का निर्देश दिया है।
पुलिस के वाहन रात में स्पष्ट दिखायी दें इसके लिए एसएसपी ने विजिबिलिटी बढ़ाने को कहा है। बताते चलें कि लखनऊ विश्वविद्याल में शिक्षकों के साथ मारपीट के बाद लखनऊ के पूर्व एसएसपी दीपक कुमार को हटाकर कलानिधी नैथानी को एसएसपी बनाया गया है।

Next Post

सुमन सागर टिहरी बांध उत्तराखंड प्रकृति के कई ऐसे अहसास होते हैं

सुमन सागर टिहरी बांध उत्तराखंड प्रकृति के कई ऐसे अहसास हैं जो हमें शहरों में रहते हुए नहीं मिलते। कांक्रीट के जंगलों में रहते हुए हमारी नई पीढ़ी इस धरती की खूबसूरती को सिर्फ कागजों या चित्रों में ही देखती है। कितना अच्छा हो जो उसे प्रकृति के उस अनछुए […]

You May Like