HTML tutorial

प्रीतम सिंह अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे शिष्ट मण्डल ने मुख्यसचिव से कहा कि कोर्ट के आदेश के नाम पर जनता से अभद्र व्यवहार की कार्यवाही, अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन नाजायज तोड़ फोड़ कर रहा है 1938 के नक्से को लेकर माकन दुकान वेवजह थोड़ी जारही है, उस समय घंटा घर भी नही बना था उसे भी तोड़ने जारहे है क्या

Pahado Ki Goonj

*

प्रीतम सिंह अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे अतिक्रमण के नाम पर अतिक्रमण हटाने वाली टीम की जनविरोधी कार्यवाही रोकने केलिए मुख्य सचिव उत्तप्ल कुमार सिंह से शिष्ट मण्डल ने भेंट की

प्रीतम सिंह अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के

नेतृत्व मे शिष्ट मण्डल ने मुख्यसचिव से कहा कि कोर्ट के आदेश के नाम पर जनता से अभद्र व्यवहार की कार्यवाही, अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन नाजायज तोड़ फोड़ कर रहा है ज्ञापन दिया एवं ज्ञापन मे सभी मांगे लिखित देदीगई!वर्ष   1938 के नक्से को लेकर माकन दुकान वेवजह थोड़ी जारही है, उस समय घंटा घर भी नही बना था उसे भी तोड़ने जारहे है क्या ! नगरपालिका, यम डी डी ए से जो नक्से स्वीकृत है उनको नहीं तोड़ना चाहिये !मुख्य सचिव ने दिखवाने की बात कर ने की बात कही !इसके बाबजूद चकराता रोड पर अतिक्रमण हटाना जारी है !प्रशासन चुनी हुए पार्षद की भी नहीं सुन रहे है !प्रशासन निरंकुश हो गया
शिस्ट मण्डल, सूर्य कांत धस्माना उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, लालचंद शर्मा, पर्वक्ता प्रदीप भट्ट सहित दर्जनों लोग साथ में रहे

उच्च न्यायलय के आदेश पर देहरादून शहर से अतिक्रमण हटाओं अभियान की कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-*

-> कल से होगा देहरादून अतिक्रमण मुक्त
–> हाई कोर्ट ने चार सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के दिए हैं आदेश
–> मानसून से पहले शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का उद्देश्य
–> मंगलवार को हुई मीटिंग में निर्णायक फैसला,
–> 27 जून से होगी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही शुरू,
–> अतिक्रमण संबधी मामलों के लिए अलग से सर्वे चौक पर की गई है अस्थाई सचिवालय की स्थापना
–> टास्क फोर्स में VC MDDA अध्यक्ष, MNA, ADM, SP City टास्क पोर्स के सदस्य
–> प्रत्येक दिन होगी टास्क फोर्स की बैठक
–> नेहरू कालोनी विंदाल,रिस्पना के आसपास हटाया जायेगा अतिक्रमण,
–> अतिक्रमण मे पुलिस फोर्स के 300 सिपाही रहेंगे मौजूद,
–> HC निर्देश पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को बनाया नोडल अधिकारी,
–> शनिवार को हाई कोर्ट ने दिये थे आदेश, रविवार से ही कार्यवाही शुरु- शासन
–> देहरादून के चार-चार अलग अलग जोन में हटेगा अतिक्रमण
–> अतिक्रमण हटाने में न्यायिक मामलो के लिए अपर सचिव न्याय की अध्यक्षता में कमेटी गठित
–> सिविल, रेवैन्यु और क्रिमिनल मामलों पर न्याय कमेटी देगी विदिक परामर्श
–> अभियान में सहयोग करने वाले अतिक्रमण कारियों को भविष्य में पुर्नवास में मिल सकती है राहत
–> अतिक्रमण हटाने में सहयोग ना करने वालों को सूचीबद्ध कर सख्ती से पेश आयेगी सरकार
–> वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के तहत होगी पूरी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
–> रेजिडेन्सियल का कॉमर्शियल इस्तमाल करने वालों पर भी कार्यवाही, एसे निर्माण होगें सील
–> शहर की सफाई व्यवस्था के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य हर दिन हाई कोर्ट को करेंगी रिपोर्ट
–> प्रभावी स्वरुप ना आने तक शहर सभी 60 वार्डों में चार अतिरिक्त स्वाथ्य अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश
–> नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, MDDA की है बड़ी जिम्मेदारी, आपसी समनव्यव की है जरुरत- ओम प्रकाश
–> अधिवक्ता राजीव शर्मा की कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट और नगर निगम के चिन्हिकरण पर होगी कार्यवाही
–> पहले से चिन्हित अतिक्रमण के अलावा रोजाना होगा अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्यवाही
–> अतिक्रमण के चिन्हीकरण के लिए भी अलग से गठित की गई है चार टीमें
–> कोर्ट के स्टे वाले लोगों को नगर निगम में जमा करनी होगी कोर्ट से सत्यापित प्रमाण पत्र की ऑरिजन कॉपी
–> कोर्ट स्टे की फोटो कॉपी और अप्रमाणित प्रति नही होगी मान्य, अतिक्रमण हटाया जाएगा
–> अतिक्रमण कारियों की गुहार नही सुन पायेगी सरकार, हाई कोर्ट के निर्देशों का करना ही होगा पालन
–> अतिक्रमण हटाने के आदेश उच्च न्यायलय से और पक्ष सुनने के लिए भी लेनी होगी कोर्ट की शरण

Next Post

पुलिस की सार्थक पहल, श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री - 1757,

: *जनपद चमोली*थाना गोपेश्वर पुलिस ने दिनांक 09-07-18 को बरामद की कच्चे छप्पर में अवैध रुप से छुपाकर रखी गई 16 पेटी (192 बोतल)अवैध अंग्रेजी शराब, अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा किया गया पंजीकृत* *नाम पता अभियुक्त* सत्य प्रसाद पुत्र श्री रामेश्वर प्रसाद निवासी बैरांगना थाना […]

You May Like