जनपद चमोली पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में ली गई मासिक अपराध गोष्ठी एवं पुलिस कर्मियों का सम्मेलन। थाना/ चौकी प्रभारियों को दिये कड़े निर्देश तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया ।
आज दिनांक 06-07-18 को पुलिस लाइन गोपेश्वर में पुलिस अधीक्षक चमोली सुश्री तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन में कर्मियों से उनकी समस्या पूछी एवं उनका त्वरित निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को लम्बित विवेचना/प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण, बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, फेरी वाले, नेपालियों आदि का शत प्रतिशत सत्यापन करने तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु औवर लोड/औवर स्पीड/शराब पीकर वाहन चलाने एंव बिना हेलमेट /तीन सवारी दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने तथा प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत 24 घंटे तैयारी की स्थिति में रहने हेतु निर्देशित किया। माह जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित किया। आरक्षी मुस्तकीम निर्भीक पुलिस यूनिट कोतवाली जोशीमठ को MAN OF THE MONTH माह जून सम्मान से सम्मानित किया गया।
*Virtual police station district chamoli*
Like & Follows us fb-chamoli police
Twitter @SP_chamoli @chamolipolice
Instagram chamoli_police
Whatsapp 9458322120
Youtube- chamoli police