वेतन ना मिलने पर चीनी मिल कर्मचारियो ने डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का घेराव किया चीनी मिल कर्मचारियो ने मनीजमेंट पर आरोप लगाया कि मनीजमेंट जान मुच् कर कर्मचारियो को परेसान कर रहा है
चीनी मिल मजदूर संघ के महासचिव गोपाल शर्मा ने कहा कि चीनी मिल कर्मचारियो पर सरकार जबरदस्ती अपना फैसला थोपना चाहेगी है जिसका हम सभी कर्मचारी पुरजोर विरोध करते है मनीजमेंट कर्मचारियो के पिछले देयो को भी नही दे रहा है श्रमिक नेता कमल बहादुर ने भी अधिशासी निदेशक से मांग की की मजदूरो के जो रुके हुवे देय है वो मनीजमेंट जल्द से जल्द दे अन्यथा कर्मचारियो की आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी सभी श्रमिक यूनियनों ने सभी मांगो को लेकर ज्यापन भी सोपा घेराव करने वालो में गोपालशर्मा, कमल बहादुर,प्रताप रावत,विजय शर्मा,राजेस सैनी, कृष्ण पाल सरमा,राम मिलन,सुषमा चौधरी, नीना सन्धु,राकेश कोठारी,नरेस कुमार ,सत्येप्रकास शर्मा, सुभाष पाल,अवतार सिंह,भूपेंद्र सिंह,ओम प्रकाश,अफजल खान,अवधेस कुमार,सतनाम सिंह,रमेश कुमार ,नरेस कुमार सिंह के अलावा समस्त चीनी मिल कर्मचारी मौजूद थे