HTML tutorial

देहरादून में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत आम-जनता के वाहन का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

Pahado Ki Goonj

देहरादून में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत आम-जनता के वाहन का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

देहरादून जो FRI योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग नही करेंगे उनको शहर में निम्नवत डायवर्ट किया जायेगा ।
1. बल्लूपुर से प्रेमनगर तक चकराता रोड़ में किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नही करेगा :-
a. भारी वाहन दिनांक 20.06.18 की रात्री समय 12:00 बजे से डायवर्ट रहेंगें ।
b. हल्के वाहन दिनांक 21.06.18 को प्रातः 03:00 बजे से 10:00 बजे तक डायवर्ट रहेंगें ।
2. विकासनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन हरर्बटपुर से शिमला बाई पास की तरफ डायवर्ट किये जायेगें ।
3. सेलाकुई ,राजावाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहन धूलकोट से शिमला बाई पास की ओर डायवर्ट किये जायेगें ।
4. सुद्धोवाला ,प्रेमनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन प्रेमनगर चौक से शिमला बाईपास की तरफ डायवर्ट किये जायेगें ।
5. राँगडवाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहनों को पण्डितवाड़ी से बसन्त बिहार से बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
6. ISBT,निरन्जनपुर से प्रेमनगर,विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनो को सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गाँव की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
7. कौलागढ एवं घण्टाघर से प्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों को बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला से सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गाँव की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
नोटः-उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत उपरोक्त रुट पर निकलने वाली अति आवश्यक सेवा(एम्बुलैन्स/फायर सर्विस) वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा ।
अपीलः- आप सभी से अपील है की उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन प्लान को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही अपनी यात्रा करें। जिससे आपको असुविधा का सामना न हो।

Next Post

प्रधानमंत्री मोहन सिंह के दस साल,मोदी के चार साल

प्रधानमंत्री मोहन सिंह के दस साल,मोदी के चार साल *मनमोहन सिंह के दस साल * 1. पोलियो मुक्त भारत 2. सूचना का अधिकार  3. शिक्षा का अधिकार 4. भूमि अधिग्रहण बिल 5. भोजन का अधिकार 6. चंद्रयान -चांद पर तिरंगा 7. मंगलयान मंगल पहुंचे। 8. मेट्रो ट्रेन दस शहरों में […]

You May Like