आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूकेडी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रेस क्लब में श्रीमती रामेश्वरी चौहान को केंद्रीय महिला संयोजक मनोनीत किया गया। 8 अप्रैल 2018 को होगा देहरादून में महिला सम्मेलन होगा । आज उत्तराखंड क्रांति दल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रीमती रामेश्वरी चौहान को प्रदेश में महिला प्रकोष्ठ के गठन हेतु संयोजक नियुक्त किया। दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट के निर्देश पर यह मनोनयन किया गया है। श्रीमती रामेश्वरी चौहान ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को दल का महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन देहरादून में आयोजित किया जाएगा। देहरादून प्रेस क्लब सभागार में यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री श्री जय प्रकाश उपाध्याय ने श्रीमती चौहान को महिला संयोजक बनाए जाने की घोषणा करी। उल्लेखनीय है कि दिवाकर भट्ट जी के केंद्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद अभी तक प्रदेश में महिला कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया था। इस अवसर पर श्रीमती चौहान ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर महिलाओं की स्थिति हाशिए पर हैं। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि अपने कार्यकाल में प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए दल द्वारा शत प्रतिशत योगदान दिया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ने उम्मीद जताई कि श्रीमती रामेश्वरी चौहान के नेतृत्व में दल का महिला प्रकोष्ठ उक्रांद के संगठन को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। आज की पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ,वरिष्ठ नेता नेता हुसैन, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष दीपक गैरोला ,शशि भूषण डिमरी, कैलाश राणा, मनोज कुमार, श्रीमती महेश्वरी देवी तथा श्रीमती मिथिलेश चौहान आदि शामिल थे।
क्यों साल दर साल 8 मार्च का हल्ला जोरो पर रहता है
Fri Mar 9 , 2018