धर्म सम्राट ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी का ज्योतिर्मठ में भव्य स्वागत

Pahado Ki Goonj

 

ज्योतिर्मठ की ज्योति को निरन्तर जलाने के लिए गोघृत की आवश्यकता है

इसलिए गौरक्षा ज्योतिर्मठ का हमारा प्रथम कार्य

शंकराचार्य जी का ज्योतिर्मठ में भव्य स्वागत

*वैशाख शुक्ल सप्तमी को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ जी के कपाट, तब तक यहीं रहेंगे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती*

*प्रतिदिन सायं 5 बजे से 7 बजे तक होगा सत्संग का आयोजन, शंकराचार्य जी का आशीर्वचन प्राप्त होगा सभी भक्तों को*

27 अप्रैल 2025
ज्योतिर्मठ, चमोली, उत्तराखंड

‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘1008’ महाराज का ज्योतिर्मठ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। महाराजश्री सुबह 9 बजे हरिद्वार से रवाना होकर शाम 5 बजे यहां पहुंचे। रास्ते में कई जगह महाराजश्री का भव्य स्वागत हुआ। दंडीस्वामी प्रत्यक्चैतन्यमुकुंदानंदगिरी जी महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों व मठ के विद्यार्थियों ने महाराज का जोरदार स्वागत किया ।

पूज्य शंकराचार्य जी का नगर की सीमा सेलंग गांव के पास किया गया।
महाराजश्री ने गोमाता राष्ट्रमाता प्रकल्प के बारे में बताते हुए कहा कि आज भी हम पहली रोटी गाय की ही निकालते हैं। गाय में 33 कोटि देवता निवास करते हैं, गाय केवल दूध ही नहीं देती, संसार की कोई ऐसी चीज नहीं जो गाय नहीं दे सकती। उन्होंने बताया कि हमारे मठ का नाम ज्योतिर्मठ है और मठ की ज्योति जलाने के लिए गाय के घी की जरूरत होती है और गाय ही नहीं होगी तो फिर घी आएगा कहां से । इस काम को चारों पीठों के शंकराचार्य महाराज अपने-अपने स्तर पर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम पूरे देश में हर विधानसभा में एक रामा गोधाम की स्थापना करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत ज्योतिर्मठ से की जाएगी । अक्षयतृतीया पर गोमाता की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट शुरु हो जाएगा।
दंडी स्वामी जी ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन ही ज्योतिर्मठ में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।

ज्योतिर्मठ के व्यवस्थापक विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी ने वैदिक मन्त्रों से विधि-विधान सहित शंकराचार्य जी की चरण पादुका की पूजा की ।

अंत में नगर पालिका अध्यक्षा सुश्री देवेश्वरी शाह जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

सभा में उपस्थित रहे सर्वश्री कुशलानन्द बहुगुणा जी, पीठ पुरोहित आनन्द सती, शिवानन्द उनियाल जी, महिमानन्द उनियाल जी, जयदीप मन्द्रवाल जी सभासद, सौरभ राणा जी सभासद , प्रदीप भट्ट जी सभासद , विक्रम फर्स्वाण जी, समीर डिमरी जी, वैभव सकलानी जी, जगदीश उनियाल जी, प्रवीण नौटियाल जी, अमित तिवारी जी आदि उपस्थित रहे ।

Next Post

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चारों धामों में "मुख्य सेवक भंडारा" के सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाई

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से चारों धामों में “मुख्य सेवक भंडारा” के लिए जाने वाले सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “मुख्य सेवक भंडारा” के तहत चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भोजन की […]

You May Like