सड़क पर पटक कर तोड़ डाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर  पूर्व विधायक पर मामला  दर्ज जानिए सभी समाचार

Pahado Ki Goonj
सड़क पर पटक कर तोड़ डाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर  पूर्व विधायक पर मामला  दर्ज,
रामनगर। कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत पर  सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि रणजीत रावत ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में मीटरों को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बताया है.।
उत्तराखंड के बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का विरोध हो रहा है। हाल में ही किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने क्षेत्र में स्मार्ट मीटरों का विरोध करते हुए उन्हें तोड़कर अपना विरोध दर्ज कराया था। अब रामनगर में भी इसी तरह की घटना सामने आई है। जहां पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने स्मार्ट मीटरों को सड़क पर पटक कर तोड़ डाले।
मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिन पूर्व शाम को रामनगर के शिवलालपुर चुंगी क्षेत्र में सिंगल पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और मीटर लगाने का विरोध शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों और चश्मदीदों की मानें तो रणजीत सिंह रावत एवं उनके समर्थकों ने मीटर लगाने की प्रक्रिया को बाधित कर कुछ स्मार्ट मीटरों को जबरन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। इस दौरान कथित रूप से मौके पर हंगामा भी हुआ. इस दौरान मौके पर गहमागहमी भी देखने को मिली।
उधर, मामले अवर अभियंता चंद्रलाल ने आरोप लगाया कि विधायक ने कुछ मीटरों को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही अभ्रदता के आरोप भी लगाए हैं। जिस पर अभियंता ने पुलिस ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत और उनके समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आगे पढ़ें
खुलासाः शराब पिलाने के बाद पत्थरों से कुचलकर अमीन की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले तो मृतक अमीन को शराब पिलाई। फिर पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी उसे शराब पिलाने के बहाने चंद्रभागा नदी किनारे ले गया था. जहां उसके साथ झगड़ा किया, फिर पत्थरों से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक, आरोपी का नाम विकास उर्फ विको है। जो मूल रूप से नेपाल का निवासी है। यहां वो ढालवाला में रह रहा था। आरोपी विकास ने बताया कि अमीन कमलेश्वर भट्ट उसे ढालवाला के बाजार में मिला। जिसके बाद शराब पिलाने के बहाने उसे अपने साथ चंद्रभागा नदी किनारे ले गया। जहां शराब पीने के बाद कमलेश्वर भट्ट के साथ झगड़ा हो गया। गुस्से में आरोपी विकास ने कमलेश्वर भट्ट को नदी में पड़े पत्थरों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद वो फरार हो गया।
पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक संदिग्ध शख्स पुलिस को नजर आया। जो दोनों पैरों में अलग-अलग तरीके की चप्पल पहने हुए दिखा। जिसने एक चप्पल कमलेश्वर भट्ट की पहनी थी। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद तलाश किया और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, किन्तु उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गया।
आगे पढ़ें

चोरों ने दुकानें खंगाली, लाखों का सामान लेकर फरार
पौड़ी। जिला अस्पताल के पास स्थित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने मेडिकल स्टोर और ऑप्टिकल शॉप को निशाना बनाया। दुकान स्वामियों को इस घटना की जानकारी उस समय मिली, जब वो रोजाना की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचे।
जब वो मौके पर पहुंचे तो दुकानों के चारों ताले टूटे हुए मिले और अंदर से कीमती सामान भी गायब मिला। जिसे देख दुकानदारों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पौड़ी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पौड़ी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, चोरों की पहचान और उनका सुराग नहीं मिल पाया है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता का माहौल है।
पौड़ी के प्रभारी कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है और जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

आगे पढ़ें

शौच के लिए जा रही महिला पर गुलदार ने किया हमला,हालत गंभीर
चमोली। रविवार तड़के दशोली ब्लॉक के नैल-कुड़ाव गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल े कर दिया। महिला के चिल्लाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे, जिसे देख गुलदार भाग गया।  महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे  हीरा देवी(42) पत्नी रघुवीर सिंह रावत शौचालय की ओर जा रही थी। इस दौरान अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले के बाद हीरा देवी चिल्लाई, जिस पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के चिल्लाने पर गुलदार भाग गया। वन सरपंच विरेंद्र असवाल की सूचना पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है। ग्रामीणों ने घायल महिला को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती किया है। महिला के गले में गुलदार के पंजों के निशान हैं। गले में पांच टांके लगे हैं। ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत बनीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो गुलदार घूम रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।
आगे पढ़ें

पुलिस ने डॉगी की मदद से एक घर में छापा मारकर स्मैक पकड़ी


रुड़की। पुलिस ने एक घर में छापा मारकर डॉगी बेला की मदद से बेड के अंदर से 11.76 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। वहीं, आरोपी महिला मौका पाकर फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दंपती पर केस दर्ज कर फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा को सूचना मिली थी कि बंदा रोड माहिग्रान मोहल्ले में एक दंपती अपने घर  से स्मैक बेच रहा है। सूचना पर एएसपी ने पुलिस टीम और डॉगी बेला को साथ लेकर घर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस के आने की भनक लगने पर महिला घर की छत के सहारे मौके से फरार हो गई। पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर के अंदर से ही स्मैक की पुड़िया बनाकर बिक्री करते हैं।पुलिस ने स्मैक के बारे में जानकारी ली तो वह कुछ नहीं बता पाया। इस पर डॉगी बेला ने कमरे में पहुंचकर बेड के अंदर कुछ संदिग्ध वस्तु होने का संकेत पुलिस को दिया। पुलिस ने बेड की तलाशी ली तो 11.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि पति इमरान और पत्नी मेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला की तलाश की जा रही है। एएसपी कुश मिश्रा को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मेसर घर के अंदर से ही स्मैक बेच रही है। इस पर उन्होंने पुलिस को महिला के घर नजर रखने के निर्देश दिए।
आगे पढ़ें

पति के उपर पैट्रोल छिडकर पति को किया आग के हवाले, महिला फरार
बाजपुर। घरेलू मामले को लेकर हुई कहासुनी में गुस्साई पत्नी ने पेट्रोल छिड़क कर पति पर ही आग लगा दी। पति के चिल्लाने पर दौड़कर पहुंचे स्वजन ने आग बुझा उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया तो गंभीर स्थिति देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस मौखिक शिकायत मिलने पर जांच कर रही है। पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार है।
पत्नी वारदात के बाद फरार है और झुलसे पति को हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यी घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ग्राम बड़ा भोज बेरिया दौलत निवासी मनिंदर सिंह का अपनी पत्नी पूनम से किसी घरेलू मामले को लेकर विवाद हो गया। तभी गुस्से में पूनम ने मनिंदर पर पेट्रोल छिड़क दिया और जब तक वह अपना बचाव करता पूनम ने माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। जिससे मनिंदर पूरी तरह लपटों में घिर गया। उसके चीखने की आवाज दूसरे कमरे से मां सरला व अन्य स्वजन आए और किसी तरह आग बुझाई। बुरी तरह झुलसे मनिंदर को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे।मां सरला के अनुसार मनिंदर की करीब आठ साल की बेटी इशिका डरी-डरी सी थी। इस पर बेटे ने बहू से इशिका को ले जाकर उपचार करवा लाने को कहा। इस बात पर उनमें कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इतनी सी बात पर पूनम आपा खो बैठी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। मनिंदर खेती-बाड़ी करता है।
सीओ बाजपुर विभव सैनी ने बताया कि  पुलिस स्टेशन  बेरिया दौलत क्षेत्र में घरेलू कहासुनी के बाद महिला के अपने पति को पेट्रोल छिड़क कर लगाने का मामला संज्ञान में आया है। अभी तहरीर नहीं मिली है लेकिन मौखिक शिकायत पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। –

Next Post

टिहरी जिले के जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित जी को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए आज नई दिल्ली में सम्मानित

टिहरी  सिविल सेवा देश की प्रशासनिक मशीनरी की रीढ़ है। सरकार की योजनाओं एवं नीतियों को मूर्तरूप देने एवं उनका क्रियान्वयन करने का उत्तरदायित्व मुख्य रूप से सिविल सेवकों पर ही होता है। जन सेवा को सर्वोपरि मानकर समर्पण भाव के साथ काम करते हुए देश के निर्माण में आप […]

You May Like