राजभवन देहरादून 05 मार्च, 2025
प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
राजभवन, देहरादून में 07 से 09 मार्च, 2025 तक तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को विशेष प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फूलों से सुसज्जित ये वाहन पूरे देहरादून शहर में भ्रमण कर महोत्सव की जानकारी देंगे। पहला वाहन देहरादून से सेलाकुई और दूसरा वाहन देहरादून से डोईवाला तक प्रचार करेगा।
राज्यपाल ने नागरिकों से इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया, ताकि वे पुष्प-प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकें। इस अवसर पर बागवानी निदेशक महेंद्र पाल, संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग डॉ. रतन कुमार, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
*राजभवन देहरादून 05 मार्च, 2025*
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में भारतीय दूरसंचार सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की। भारतीय दूरसंचार सेवा के 31 प्रशिक्षु अधिकारी तीन दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण पर हैं, जिसके तहत वे स्मार्ट सिटी परियोजना का दौरा कर उनकी कार्यप्रणाली और तकनीकी पहलुओं की जानकारी लेंगे।
राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि टेली-कम्युनिकेशन सेक्टर, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ है। उन्होंने अधिकारियों को तकनीकी नवाचार, साइबर सुरक्षा और डिजिटल समावेशन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
राज्यपाल ने कहा कि टेली-कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर देश के विकास का प्रमुख आधार है, और इसमें काम करने वाले अधिकारी डिजिटल क्रांति के अग्रदूत हैं। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में संचार सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे साइबर सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी को प्राथमिकता दें, ताकि डिजिटल सेवाओं को सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर बल देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के लोगों तक अपनी पहुंच और उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें। राज्यपाल ने कहा कि अमृतकाल में युवा अधिकारियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, उनके योगदान से भारत विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
आगे देखें
देखे उत्तराखंड का सबसे बेंच ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में