HTML tutorial

600 साल बाद बुधवार को भगवान बद्रीनाथ के श्री विग्रह के ऊपर का स्वर्ण छत्र बदला गया-बीडी सिंह

Pahado Ki Goonj

600 साल बाद बुधवार को भगवान बद्रीनाथ के विग्रह के ऊपर का स्वर्ण छत्र बदला गया-बीडी सिंह

600 साल बाद बुधवार को भगवान बद्रीनाथ के विग्रह के ऊपर का छत्र बदला गया। इसका सौभाग्य लुधियाना के ज्ञानसेन सूद परिवार को मिला।

इस परिवार ने छत्र अपने दादा विमुक्ति महाराज की स्मृति में चढ़ाया है। अब भगवान बदरीनाथ के श्री विग्रह के ऊपर नया हीरा जड़ित स्वर्ण छत्र होगा। यह छत्र चार किलो सोने का है और इसमें कई रत्नों के साथ हीरे भी जड़े हुए हैं।

बुधवार शाम पांच बजे स्वर्ण छत्र को मंत्रों और वेद ध्वनियों के साथ भगवान को समर्पित किया गया। सूद परिवार के तीन सौ से अधिक लोग इस पूजन और भगवान को समर्पित स्वर्ण छत्र अभिषेक समारोह में शामिल हुए।बदरीनाथ में भगवान के श्री विग्रह को चढ़ाए जाने वाला स्वर्ण छत्र मंगलवार को ही हेलीकाप्टर से बदरीनाथ पहुंचा। दानी परिवार के लोग यहां के एक होटल में रूके हैं।इसमें कई बुजुर्ग लोग एवं महिलाएं भी शामिल हैं। सात्विक और धार्मिक विचारों वाले इस परिवार ने भगवान को समर्पित इस स्वर्ण छत्र को चढ़ाते समय निराहार रह कर पूजा की। बदरीनाथ सिंह द्वार के आगे स्वर्ण छत्र को देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी एकत्र हुए। गर्भगृह में केवल रावल और बडवा महाराज ही जा सकते हैं। सभा मंडप में भक्तों के बैठने के लिए जगह है, इसीलिए सूद परिवार सभा मंडप तक आया।मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह ने दानी ज्ञानसेन सूद  परिवार का समिति एवं श्रद्धालुओं की ओर से आभार प्रकट किया ।श्रीश्री रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूरी महाराज,धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने दानी परीवार व देश वासियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं दी।मंदिर समिति कर्मचारियों के पूर्व संरक्षक जीतमणि पैन्यूली ने श्रद्धालु दानी सूद परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाएं दी।

Next Post

अनिश्चित कालीन धरना23वें दिन पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी -शीला

13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना, आज 23वें दिन (दिनांक 10 मई 2018) भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी हैं। आज धरने में समर्थन को कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, योधराज त्यागी लक्ष्मी रावत,यू के डी से शान्तीप्रसासाद भट्ट विलाश गोड,राजेंद्र प्रसाद,राजेंद्र प्रधान,अनिता,सुमीरखान,अजयशार्म,ममता,संजीव आइशा मौजूद रहे।शीला रावत […]

You May Like