26 साल बाद
दिल्ली में भाजपा की जीतपी एम मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा; CA राजेश्वर पैन्यूली
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के झाडू के तिनके बिखर गए हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप की करारी हार के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में उसके एक दशक लंबे शासन का अंत हो गया है। उत्तराखंड बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सी ए राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। पिछले 3 विधानसभा चुनावों से दिल्लीवालों ने जिस पार्टी को अपने दिल में जगह दी थी, उसे आज सत्ता से बाहर कर दिया है। कहा कि दिल्ली में आखिरकार ‘मोदी मैजिक’ चल ही गया!
पैन्यूली ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए दिल्ली वासियों को बधाई दी है। केजरीवाल और उनकी पार्टी की करारी हार पर कहा कि गुरु का स्थान जीवन में सर्वोच्च माना गया है और जो भी अपने गुरु को धोखा देता है उसका यही हाल होता है चाहे वो छात्र हो या अन्य कोई व्यक्ति। कहा कि दिल्ली के लोगों ने दिखा दिया है कि प्रलोभन ज्यादा समय तक नहीं चलता है। सी ए राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व, विकास और भरोसे की जीत है। दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी के विकास के विजन पर भरोसा जताया है।
आगे पढ़ें
26 February को 10 बजे जीत मणि पैन्यूली अध्यक्ष अखिल अखिल भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन, IFSMN ने प्रेस संवैधानिक अधिकार देने के लिए देश के पत्रकार साथियों को सम्मेलन में सपरिवार प्रयाग राज महाकुंभ में परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती १००८ महाराजजी के शिविर sector 19 मे सादर आमंत्रित है इसके बाद आपकों सम्मान से रोजगार मिलेगा भटकना चला चल नही करना पड़ेगा! गुरु की कृपा से हमारे-आपके लिए किए कार्य सफल होते है ज्यादा से ज्यादा लाईक और शेयर कीजिए
सहयोग दान, विज्ञापन के रूप में Google PAY no.9456334283 पर भेजने की कृपा कीजिए