राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान राजभवन शिमला पहुंचे जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उनका स्वागत किया

Pahado Ki Goonj

 

*राजभवन देहरादून/हिमाचल प्रदेश 19 सितम्बर, 2024*

गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान राजभवन शिमला पहुंचे जहां राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) शिमला स्थित जाखू मंदिर में श्री हनुमान जी के दर्शन और पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि शिमला की सुरम्य वादियों में स्थित इस मंदिर में दर्शन कर अद्भुत शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ।

इसके उपरांत राज्यपाल ने भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (IIAS) शिमला का भ्रमण भी किया।

Next Post

डीएम ने ली दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं की सुध, कई वर्षों बाद आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर, पूरे दिन फरियादियों, वृद्धजनों के बीच सहजता से बिताया पूरा समय, सुनी उनकी व्यथा

• डीएम ने ली दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं की सुध, कई वर्षों बाद आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर, पूरे दिन फरियादियों, वृद्धजनों के बीच सहजता से बिताया पूरा समय, सुनी उनकी व्यथा • सरकार आपके द्वार की तर्ज पर देहरादून के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र भाऊवाला में लगाया […]

You May Like