मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट के डिजिटल डिपॉजिट रिफन्ड सिस्टम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वयं प्लास्टिक की बोतल को बार कोड से स्कैन कर डिजिटल पेमेंट प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक की खपत को कम करने एवं अधिक से अधिक प्लास्टिक को रिसाइकल कर, उसे इस्तेमाल में लाने के लिए डिजिटल डिपॉजिट रिफन्ड सिस्टम का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा डिजिटल डिपॉजिट रिफन्ड सिस्टम को धरातल में उतारने के लिए समन्वय से कार्य किये जाएं। यह पहल चार धाम यात्रा एवं अन्य पर्यटन स्थलो में भी कूड़े की खपत को कम करते हुए स्वच्छता का वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक की समस्या संपूर्ण विश्व के लिए चुनौती बन गई है। धार्मिक और पर्यटन स्थलों में प्लास्टिक की बड़ी समस्या के तौर पर सामने आती है। इसके समाधान हेतु राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है। राज्य में स्वच्छता का वातावरण बनाते हुए क्लीन उत्तराखंड, ग्रीन उत्तराखंड पर सरकार विशेष फोकस कर रही है। राज्य की प्राकृतिक संपदा हम सभी के जीवन का अभिन्न अंग है , इसको सुरक्षित रखना भी हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल डिपोजिट रिफन्ड सिस्टम को 2 साल पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उत्तराखंड में लाया गया था। जिसके सफल संचालन के लिए उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले को डिजिटल इंडिया अवॉर्ड 2022 से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा नदियां, जंगल, पहाड़ राज्य की धरोहर और पहचान है। प्लास्टिक हमारी इन धरोहरों को खतरे में डाल रही है। जिसके निस्तारण के लिए राज्य सरकार विज्ञान एवं आधुनिक तकनीक के प्रयोग से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी। जिससे भारत में स्वच्छता के क्षेत्र में नई क्रांति का संचार हुआ था। नमामि गंगे योजना के तहत गंगा की स्वच्छता के लिए अनेक कार्य हो रहे हैं।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण सरल हो जाएगा। डी.डी.आर.एस के तहत प्लास्टिक बोतल / प्लास्टिक पदार्थों का उत्पादन करने वाली ईकाईयों द्वारा ’क्यूआर कोड सिस्टम’ जनित किया जायेगा, जिससे उपभोगताओं द्वारा प्लास्टिक पैकेजिंग में भण्डारित पदार्थों का प्रयोग करने के पश्चात् प्लास्टिक अपशिष्ट को नज़दीकी डी.डी.आर.एस सेंटर को वापस किया जायेगा व बार कोड स्कैन करने के पश्चात् उपभोगता को प्रत्येक प्लास्टिक अपशिष्ट पर एक निश्चित धनराशि वापस की जायेगी। डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम के लागू होने से प्लास्टिक कचरे को सरकुलर इकोनॉमी में वापस लाया जा सकेगा, जिससे संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित हो सकेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण समिति विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक डॉ धनंजय मोहन, विशेष सचिव / मेंबर सेक्रेटरी, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव युगल किशोर पंत, आलोक कुमार पाण्डेय, एवं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।
आगे पढ़ें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आई.आर.डी.टी. सभागार, सर्वे चौक, देहरादून में भाजपा संयुक्त मोर्चा की बैठक में प्रतिभाग किया।
आगे पढ़ें
एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ा रही ‘सोसाइटी फॉर इनवायरमेंट एंड रूरल डेवलपमेन्ट’ संस्था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को उत्तराखंड में ‘सोसाइटी फॉर इनवायरमेंट एंड रूरल डेवलपमेन्ट’ संस्था निरंतर रूप से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में संस्था द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में वृहद पौधरोपण किया जा रहा है।
सोसाइटी फॉर इनवायरमेंट एंड रूरल डेवलपमेन्ट’ के उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत सिंह कड़ाकोटी, सचिव हरी सिंह भण्डारी, अजय कृष्ण भटारा (संस्था के विधि सलाहकार) द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के अंतर्गत 11 बटालियन एसएसबी डीडीहाट में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। इसके अलावा 7 बटालियन आईटीबीपी मिर्थी के साथ समन्वय करके वाहिनी के अधिकारियों, जवानों एवं “सोसाइटी फॉर इंवायरन्मेंट एंड रूरल डेवलपमेंट” के
पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। केन्द्रीकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर (गढ़वाल) में भी पौधरोपण किया गया। इससे, पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अभियान में प्रतिभाग करते हुए “हॉट कालिका” मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया। बताया गया कि अभियान के अंतर्गत अब तक तेरह हजार से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया है।
आगे पढ़ें
गैरसैण विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मेहलचौरी/माईथान भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड परिवहन निगम की गनाई बस सेवा को गैरसैण तक संचालित करने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सचिव, परिवहन को इसके निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा टनकपुर-गनाई बस सेवा गैरसैण तक संचालित कर दी गई है।
महाप्रबन्धक (संचालन) सीपी कपूर ने अवगत कराया कि यह बस सेवा टनकपुर से समय प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान करती है व गैरसैण समय लगभग 19.30 बजे पहुँचती है। गैरसैण से उक्त बस सेवा प्रातः 05.00 बजे प्रस्थान कर रही है और टनकपुर समय लगभग 18.00 बजे पहुँचती है।
आगे पढ़ें
⚽ *सादिओ माने सेनेगल (पश्चिम अफ्रीका)*
विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय सादिओ माने की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 2 करोड़ 40 लाख रुपये है, यानी 10 करोड़ रूपये महिना I
इन्हें कई जगह पर *टूटे हुए फोन* के साथ देखा गया
एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उसे ठीक करवा लूंगा, जब उनसे पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते, तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार मोबाइल खरीद सकता हूँ, 10 फरारी , 2 जेट प्लेन , डायमंड घड़ियां , बंगले और न जाने क्या क्या खरीद सकता हूँ । लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ?
मैंने गरीबी देखी है, पैसे की तंगी की वजह से मैं पढ़ नही पाया इसीलिए मैंने स्कूल्स बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए, मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था,अच्छे कपड़े नही थे, खाने को नही था । मैं भूखे पेट प्रैक्टिस करने को मजबूर होता था I मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मै स्टेडियम जा सकूं तो मैने स्टेडियम बनवाए ताकि कोई भी गरीब बच्चा बिना पैसे के भी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सके।
आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं ।
सादिओ माने सेनेगल (पश्चिम अफ्रीका ) से हैं और अपने देश के लोगों के लिए काफी कुछ कर रहे हैं…! उन्होंने गरीबो के लिए कई स्कूल बनवाये, गरीब बच्चों को खेल कूद के लिए स्टेडियम बनवाते है उन्हें खेल सामग्री उपलब्ध करवाते है, जूते कपडे दिलवाते है अच्छा पौष्टिक खाना उपलब्ध करवाते है ताकि कोई भी गरीब बच्चा पैसों के अभाव में खेलना बंद न करे I *और खुद टूटे फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं I*
ये एक सीख है, एक पाठ है, जो उन्होंने दुनिया को पढ़ाया..!
एक हम हैं फालतू में दिखावे और ऐंठ में जी रहे हैं..!!
https://x.com/Dr_MonikaSingh_/status/1828464452460491144?s=19
आगे पढ़ें
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड में कक्षा 2 से लेकर कक्षा 9 तक हर क्लास में कुछ सीटें रिक्त होने से विद्यालय प्रशासन द्वारा उन सीटों पर एडमिशन हेतु पंजीकरण किए जा रहे है,इस आशय की जानकारी केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड के प्राचार्य श्री वेदप्रकाश शर्मा जी ने दी,उन्होंने बताया कि कक्षा 2 से कक्षा 9 तक कुछ सीटें रिक्त हैं,जिस पर प्रवेश हेतु पंजीकरण 27 अगस्त से 31 अगस्त 2 बजे दिन तक ऑफलाइन मोड द्वारा किया जायेगा ,अतः जो भी अभिभावक अपने बच्चों/ पाल्यों के एडमिशन हेतु इच्छुक है,आप विद्यालय प्रशासन से संपर्क कर सकते है,एडमिशन हेतु अभिभावकों की सहायता हेतु विद्यालय के शिक्षक श्री राहुल जी व श्री मयंक सिंह जी को सदस्य बनाया गया है।अतः जो भी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन कक्षा 2 से लेकर कक्षा 9 तक की क्लास हेतु चाहते हैं तो आप आज 27 से 31 अगस्त दिन 2pm तक पंजीकरण हेतु आवेदन करें।अधिक जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है,साथ ही आप किसी भी जानकारी हेतु विद्यालय प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।
चंद्रशेखर पैन्यूली
प्रधान लिखवार गांव।
आगे पढ़ें
आज दिनांक 28.08.2024, को अपराह्न 3ः00 बजे सभागार अल्पसंख्यक कल्याण भवन, शहीद भगत सिंह कालोनी, अधोईवाला, देहरादून में मज़हर नईम नवाब, मा0 उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसख्ंयक आयोग, देहरादून का 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विदाई कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया। उक्त विदाई कार्यक्रम समारोह में परमिंदर सिंह, मा0 सदस्य, तत्कालीन सदस्य गुलाम मुस्तफा, हीरा सिंह बसेड़ा, उप निदेषक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, देहरादून, श्री जे.एस.रावत, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग, सचिव, अन्य पिछडा वर्ग आयोग, देहरादून, श्रीमती शमा प्रवीन, वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, श्रीमती दीपा बर्त्वाल, लेखाकार, अल्पसंख्यक आयोग, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती फरीदा खातून, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, देहरादून, सुनील ढौडियाल, प्रषासनिक अधिकारी, निदेषालय अल्पसंख्यक कल्याण, कु0 निधि, सहा0 अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, निदेषालय, नौषाद अली खान, प्रधान सहायक, निदेषालय अल्पसंख्यक कल्याण, देहरादून होषियार सिंह बोहरा, वरिष्ठ सहायक, श्रीमती मिनाक्षी, संजय,रियाज, वक्फ विकास निगम, हारून रषीद, खुर्षीद, विजय, उत्तराखण्ड मदरसा षिक्षा परिषद, देहरादून, प्रकाष सिंह दानू, कमल सिंह, प्रमोद पंवार, विक्रम सिंह, धीरेन्द्र ठकुरी व अवनीष कार्यालय अल्पसंख्यक आयोग व कु0 सपना, कनिष्ठ सहायक, लक्ष्मण सिंह, नरेष कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, देहरादून उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
पशुपालन विभाग देहरादून द्वारा आज नगर निगम, देहरादून में 21वीं पशु संगणना 2024 का 122 प्रगणंक एवं 20 सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया गया। पशु संगणना 01.09.2024 से 31.12.2024 तक सम्पादित की जानी है। प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को पशु संगणना एप एवं पशुओं की नस्ल के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा० विद्यासागर कापडी द्वारा प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को समय के अन्तर्गत पशु गणना को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
प्रशिक्षिण में पशुपालन निदेशालय, से पाठक, ए०एस०परमार एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून से डा० राजीव मोहन शर्मा (जिला नोडल अधिकारी), कमलेश भण्डारी एवं गुलशन कुमार द्वारा भी प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया गया।