ज्योतिर्मठ नाम घोषित होते ही मूल ज्योतिर्मठ परिसर में भक्तों को मिठाइयां बांटी गई

Pahado Ki Goonj

चमोली, ukpkg.ज्योतिर्मठ नाम घोषित होते ही मूल ज्योतिर्मठ परिसर में भक्तों को मिठाइयां बांटी गई और स्थानीय भक्तों द्वारा आतिशबाजी की गई । उपस्थित लोगों ने शंकराचार्य जी महाराज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष रोहिणी रावत जी और तत्कालीन ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत जी को शुभकामनाएं प्रेषित की । सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के इस कार्य की प्रशंसा करके उनके इस कार्य की प्रशंसा की ।

इस अवसर पर उपस्थित रहे मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी , विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी, महिमानन्द उनियाल, जगदीश उनियाल, अभिषेक बहुगुणा, नरेशानन्द नौटियाल, वैभव सकलानी , रीनू देवी, आशीष उनियाल, निर्मल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।

 

Next Post

गुड न्यूज,चमोली मंगलम्' अद्भुत हिमालय की ऐतिहासिक तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए चमोली पधार रहे हैं ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज

  ‘चमोली मंगलम्’ अद्भुत हिमालय की ऐतिहासिक तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए चमोली पधार रहे हैं ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज *उत्तराखण्ड के चमोली जिले में लगातार १८ दिन तक रहकर तीर्थों के दर्शन करेंगे शंकराचार्य जी महाराज* 13 जून 2024 ज्योतिर्मठ, चमोली, उत्तराखंड हिमालय वो […]

You May Like