HTML tutorial

केदार नाथ जाने वाले LKKC मोटर मार्ग में लिखवार गांव के km 8 पर शौचालय बनाय

Pahado Ki Goonj

सेवामे cmo टिहरी टिहरी गढ़वाल काली हल्दी कचु र  बड़ी गुणकारी है  खाने एवं  लगाने के लिए बीज हेतु सम्पर्क कीजियेगा  mob.7983825336

विषय, लम्ब गांव कोटाल गावँ चमियाला मोटर मार्ग के लिखवार गांव से पहले कि मी 8 में लगे हैंड पम्प से 20 मीटर पीछे एक शौचालय सेट L/G का स्थापित करने हेतु .

महोदय उत्तराखंड के रोजगार और पलायन रोकने के लिए चारधाम यात्रा और पर्यटन  लाइफ लाइन है अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का सरल ओर सुगम साधन छोटी छोटी कोशिश को बढ़ावा देने के लिए अच्छे प्रयास करने से सम्भव होगा. वर्ष 1987 में टिहरी बांध  निर्माण में जरूत से ज्यादा बिस्फोटक सामग्री प्रयोग करने पर टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर में भयंकर सूखा पड़ा और तब हम यहां कैसे जीवन यापन करें। इसके लिए पर्यावरण विद समाज सेवी सुंदर लाल बहुगुणा  जी के साथ अक्टूबर में स्वेजरलैंड के अर्थ शास्त्री पत्रकार यहां स्टडी करने के लिए बुलाये वह आये. उन्होंने कहा कि हमारा देश में पर्यटन को हमने विकसित किया है। आपके यहाँ तो प्रकृति ने सवरने के लिए दिया है इसको  व्यवस्थित कीजियेगा  ओर अच्छे तरीके  यहाँ की वेरोजगारी पलायन  की समस्या दूर होगी।

उत्तराखंड सरकार का अथिति देवो भव :का रूप दिखाई देने के लिए हमारे व्यवहारिक कमियों को दूर करने की आवश्यकता है

    यात्रियों का गंगोत्री से केदार नाथ जाने के लिए बड़ी बसों का यही नजदीक रूट है.  सुबह लमगांव बाजार में दिन में जाम की वज ह से यात्रियों एवं स्थनीय जनता को असुविधा के चलते ऊँचीई के रास्ते ठंडे में यहां से  आते है। यहाँ से ठंडी हवा के साथ साथ उनको हिमालय के दर्शन केमुडा खाल  घनसाली से आगे चिरब टि या  से तिलबाड़ा  जाने के लिए होते है वहीँ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है. बाजार में उनको शौचालय की सुभीधा नहीं होती है स्वतंत्र जगह होने से यात्रियों को आराम  मिलता है.यात्रियों में  प्राकृतिक सुंदरता देखने की लालसा उनको बरबस  यहां से आने की जिज्ञासा  बढ़ा जाने से इच्छा होती है। ऐसे शौचालय पानी की जगह से 20,30 मीटर दूरी पर  लगाने के लिए  प्रयास करना चाहिए 2011 मार्च  में मुख्य सचिव सुभाष कुमार जी ने उक्त सड़क मार्ग से यात्रा  मार्ग का निरक्षण करने का आग्रह किया था वह 31 मार्च को आये लिखवार गांव बेसिक स्कूल का निरिक्षण भी किया।  और  उसके बाद  केमुदा खाल से ग़ैरका तक यात्रा मार्ग का  सुधार 2013 2014 में हुआ।. केदार नाथ विकास कार्यों के निरक्षण करने के बाद मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी जी को धन्यवाद दिया और प्रतापनगर  बांध  प्रभावितों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे यात्रा  मार्ग का निरक्षण कर वहाँ की कमियों को दूर करने के लिए अपनी और से व्यक्ति गत रूचि लेकर कार्यवाही करने की अपेक्षा की है

और

वहाँ पर अपने आप निवास स्थान लिखवार गांव से पहले हमने जन सुभीधा के पीने के पीने के लिए km 8 में मीठा पानी का हैण्ड पम्प आने जाने वाले यात्रियों की सुभीधा के लिए लगवाया है. वहां पर लेडीज, जेंट्स की शौचालय की जन सुभीधा नहीं होने से पम्प के पास एवं ऊपर खेतों में गंदा कर देते है.  सीजन में 4000 हजार गाड़ियों का रोज आना जाना होता है.।जिससे स्वस्थ प्राणी को बीमार होने का डर बना रहता है।  और  प्यासा आदमी पानी पीने से बंचित रहता है। उसी समय स्कूली बच्चे  का स्कूल से आना जाना होता है।यहाँ पर एक एक  आधुनिक शौचालय पानी की टंकी और सीजनल सफाई कर्मचारी की व्यबस्था कीजियेगा।

अतः आपसे अनुरोध है कि वहाँ पर हैण्ड पम्प से पहले एक एक लेडीज, जेटन्स शौचालय10 मई तक स्थापित करने की कृपा कीजियेगा। कृत कार्यवाही से अवगत कीजियेगा।सादर

आपका

जीतमणि पैन्यूली 

सम्पादक पहाड़ों की गूँज लिखवार गांव टिहरी गढ़वाल 

प्रति  SDM pratap nagar,  आवश्यक कर्यवाही हेतु  आगे पढ़ें 

क्या आप समाचार निःशुल्क प्राप्त  नहीं करना चाहते हैं? तब  आप  हमारा  सहयोग कर सकते हैं paytm    no. 9456334283

 

य़ह भी देखें

काली  हल्दी  लगाए  स्वास्थ्य, किसानों  की आय य, पर्यटन, रोजगार  पाएं

काली हल्दी का बीज  देहरादून  मे  एजेंडा  बिजनेस सेंटर ११/१० राजपुर  रोड  उमंग  साड़ी  सो रूम के पीछे उपलब्ध है

 

अगला कदम उठाए और लाभ प्राप्त कीजिएगा 

🌹🙏हमारी आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं, उत्तराखंड और देश का य़ह पहला अखबार , न्यूज पोर्टल है । जिनकी खबर के प्रकाशन के बाद माननीय प्रधान मंत्री जी को देश का सच अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा 210 देशों के बुलाए गए वर्चुअल सम्मेलन में मीडिया को संवैधानिक अधिकार देने के लिये कहा है ।हम माo प्रधान मंत्री जी के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामनाएँकरतेहैं।उत्तराखंड वासियों और देश विदेश में प्राचार् के लिए हमारे  समाचार पत्र और न्यूज पोर्टलो www.ukpkg.com.,www.pkgnews24.com, www. fourthpillarofdemocracy.com मे अपना विज्ञापन,प्रगति ,शुभकामनाएं  प्रकाशित  कीजिएगा  और व्यपार का विस्तार की जिएगा।आपके लिए एक माह विज्ञापन प्रकाशित करने की दर के लिए संपर्क के लिए  समय दीजियेगा। mo.no 8755286843 9027569833 सेवा का अवसर दीजियेगा । Email. Pahadonkigoonj@gmail.com 

Next Post

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषितः लड़कियों ने मारी बाजी । ।

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषितः लड़कियों ने मारी बाजी । रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए […]

You May Like