सिलक्यारा से लाइव फोटो
सिलक्यारा सुरंग के अंदर जारी रेस्क्यू कार्य बीच ऑगर मशीन के जरिए 800 एमएम व्यास के ह्यूम पाइप मजदूरों तक पहुंचने वाले हैं। हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि ह्यूम पाइप आर पार हो गए हैं। हालांकि, अभी सुरंग के अंदर ड्रीलिंग का काम चल रहा है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मातली हेलीपैड से सिलक्यारा पहुंचने वाले हैं।
12 नवंबर से चल रहे रेस्क्यू आप्रेशन सफलता की ओर 24 औ घण्टे चलते हुए अग्रसर है अब
इससे पूर्व आज शाम सवा 4 बजे पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने रेस्क्यू प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 48 मीटर तक ह्यूम पाइप्स अंदर पहुंचाने की दिए गए हैं। रेस्क्यू लगभग अंतिम दौर में है। सिर्फ 57 मीटर हिस्से तक ह्यूम पाइप पुश किए जाने हैं।
लेकिन देर शाम छह बजे जो ख़बर आ रही है, उसके अनुसार, ह्यूम पाइप के ज़रिए रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंचने वाली है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मातली हेलीपैड से कुछ देर पहले उतरे हैं और सिलक्यारा पहुंचने वाले हैं। उम्मीद है कि कुछ घंटों के अंदर सभी श्रमिक बाहर निकाले जाएंगे। श्रमिकों के परिजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।