HTML tutorial

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में अवैध खनन की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून दिनांक 22 जुलाई 2023, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेट में अवैध खनन की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करें। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए अवैध खनन के शिकायती वाले क्षेत्रों में टीमे भेजकर निरंतर कार्यवाही करें। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर चालान एवं सीज की कार्यवाही करते हुए विवरण प्रस्तुत करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा खनन क्षेत्रों में आए मजदूरों द्वारा वहीं पर कब्जा कर बस्तियां बसायी जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने वन निगम, जीएमवीएन को कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व एवं स्थानीय पुलिस को कब्जे एवं बस्तियां बसने आदि शिकायतों पर गंभीरता से प्रकरण को देखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित के विरूद्ध अर्थदण्ड के साथ ही खनन एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा निरंतर अभियान चलाते हुए अवैध खनन एवं परिवहन व भण्डारण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में अवगत कराया गया कि माह जून एवं जुलाई में अवैध खनन एवं भण्डारण के अन्तर्गत धनराशि रू0 15059150 के अर्थदण्ड के आदेश पारित किए गए है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सेमवाल व अनिल जोशी, जिला खान अधिकारी काजी रजा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, मोहित कोठारी, रावत सिंह सहित ग्राम प्रधान दूधली श्याम सिंह, प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूनी, ग्राम प्रधान ढालीपुर श्रीमती रेखा, ग्राम प्रधान अब्दुलापुर श्रीमती बबली आदि उपस्थित रहे।  आगे पढ़ें

देहरादून दिनांक 22 जुलाई 2023,उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर आज ग्राम पंचायत गुजराडा करनपुर (जामुनवाला) सहसपुर देहरादून में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डा० धनन्जय मोहन, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड, जितेन्द्र गुसांई, वन क्षेत्राधिकारी झाझरा रेंज एवं जैव विविधता प्रबन्ध समिति, विलासपुर काण्डली, हरियावाला कलां, हरियावाला खुर्द, कोटडा संतौर, पौंधा और चौकी के अध्यक्ष, सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों के साथ-साथ नजदीकी जैव विविधता प्रबन्ध समितियों के सदस्यों द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया जिसमें आम, अमरूद, जामुन, आंवला, बहेडा आदि फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। पौधारोपण एकादशमुखी हुनमान मन्दिर, जामुनवाला के समीप की खाली भूमि में किया गया जो कि नून नदी के तट पर अत्यंत रमणीक स्थल है। इस अवसर पर पौधों की भविष्य में उचित देखरेख व जैव विविधता प्रबन्ध समिति के साथ अन्य कार्यक्रम प्रारम्भ करने पर ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड तथा देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज के कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Next Post

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में जल्द ही ‘‘उत्तराखण्ड सेल’’ स्थापित होगी

वर्षाकाल की वज़ह वातावरण को शुद्ध करने के लिए ओषधि गुणों से भरपूर काली हल्दी की  पौधे लगाए जाने की आवश्यकता है ताकि  वातावरण में  काली हल्दी की  सुगंध वातावरण में  शुद्धता  लाने के लिए  सहयोगी सिद्ध होगी।सरकारी आवास, ऑफिस,  पार्क में  काली हल्दी लगाने की योजना बनाई जाय तो  […]

You May Like