साइंटिफिक-एनालिसिस एक ईमानदार वकील चाहिए
महंगाई को लेकर देश का यही हैं हाल, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
महामहिम की नजरों में पहले भगवान सा वकील था, इसलिए एक ईमानदार वकील चाहिए |
लोग रैली नहीं रैला निकाल रहे हैं, उन्हें बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
एक वकील आम्बेडकर को ईंसान से भगवान बना रहे हैं, क्या करे उनके जैसा ईमानदार वकील चाहिए |
महंगाई को लेकर देश का यही हैं हाल, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
हर चीज के भाव दुगुने से चौगुने हो रहे हैं, इसे अदालत को बताने के लिए एक वकील चाहिए |
मुख्य न्यायाधीश सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों को, कानून व नियमों की सलाह बांट रहे हैं |
एक चिट्ठी व खबर पर स्वयं मामला लेने की प्रथा भूल, मुफ्त की सलाह से जनता के वकील होने का तमगा मांग रहे हैं |
महंगाई को लेकर देश का यही हैं हाल, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
सरकार दुगुने से चौगुने होते वस्तुओं के भाव को, विकास का गगनचुंबी झण्डा बता रही हैं |
दुनिया भर में चिल्ला-चिल्ला कर ढोल के ढोल फोड रही हैं, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
संसद का क्या कहना; अन्दर बैठे लोग अखबारों की प्रतियां लहरा-लहरा के अच्छे दिनों की हवा खा रहे हैं |
बचे लोग बाहर मुर्तियों की छांव में क्लेजे को ठंडक देकर, अपने पर चल रहे मामलों व छापों से ठंडक मांग रहे हैं।
महंगाई को लेकर देश का यही हैं हाल, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
ईमानदार मीडीया विज्ञापन पर विज्ञापन छाप रही हैं, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
चैनल वाले अपने एंकरों की लम्बी नाक व टेढी गर्दन से सूट-बूट वालों की छांव मांग रहे हैं |
पब्लिक वाले अपने-अपने चैनल बना, वस्तुओं के भावों के ग्राफ से झंडे की ऊंचाई माप रहे हैं |
गरीब अपनी-अपनी जान हथेली पर रख; रैली का रैला बना रही हैं, उसे बस दो वक्त की रोटी चाहिए |
महंगाई को लेकर देश का यही हैं हाल, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
कम्पनीयां महीनें के दिन घटा-घटा कर राग सुना रही हैं और समय से पहले पैसा मांग रही हैं |
जनता के सेवक आकडों को घटा-बढ़ा कर, न्याय की देवी की आंखों पर काली पट्टी बांध रहें हैं |
रिजर्व बैंक रेपो व रिवर्स रेपो रेट के पहियों से उबड़-खाबड़ वाली महंगाई दर की सड़क पर पलटी खा रही हैं |
बैंक लोगों के खातों का बैलेन्स देख, मीनीमम के नाम पर खाली पेट छोड़ जेब काट रही हैं |
महंगाई को लेकर देश का यही हैं हाल, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
पेट्रोल – डीजल – गैस की धार में सरकार को टैक्स नहीं आधे से ज्यादा हिस्सेदारी चाहिए |
इसे अदालत को बताने के लिए, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
आटे में नमक जितने टैक्स की संस्कृति वाली छांव में, 10% फिसदी से ज्यादा पर भ्रष्टाचार की कालीख वाली छांप चाहिए |
50% फिसदी वाली अदालत की रिजर्व रेखा के उल्लंघन को बताने के लिए, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
क्रूड आँयल के बास्केट में शेयर बाजार की चमक जैसी, हर रोज की धड़कन को स्थिर करने के लिए. … बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
एक ही कुंए से सारा पानी निकाल लेनी की सरकारी जिद्द को बताने के लिए एक ईमानदार वकील चाहिए |
महंगाई को लेकर देश का यही हैं हाल, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
आम्बेडकर जैसे वकील को लाने गरीब, अपेक्षित, भूखे-प्यासे लोंग परिवार सहित ऊपर जा रहे हैं |
महामहिम को अपने आफिस में वर्षों से पडी फाईल को समझने के लिए, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
आम्बेडकर की जयन्ती का शौर सुन महामहिम फाईटर विमान से आसमान को चीर रही हैं, उन्हें तो बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
लोगों को बस एक आँस महामहिम हवा-हवाई छोड़ धरा पर पैर रखेगी क्योंकि उन्हें तो महंगाई से मुक्ति व दो वक्त की रोटी चाहिए. … इसे बताने के लिए एक ईमानदार वकील चाहिए |
महंगाई को लेकर देश का यही हैं हाल, बस एक ईमानदार वकील चाहिए |
शैलेन्द्र कुमार बिराणी
युवा वैज्ञानिक