बन्धुओं, कल पौष शुक्ल तृतीया २६ दिसंबर को उत्तराम्नाय
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का दिव्य शुभागमन धमधा में चल रहे यज्ञ में सायं ५ बजे हो रहा है रात्रि विश्राम एवं २७ दिसंबर को धर्म सभा में आशिर्वचन। आप सब सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।यह संदेश सबको भेज देंगेआगेपढें
https://youtu.be/qoq8qEm-W1E
*परमाराध्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामिश्री: आविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज ने किया काशी से प्रस्थान*
वाराणसी,25 दिसम्बर,रविवार,परमाराध्य अनंतश्री विभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: आविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज पंच दिवसीय प्रवास सम्पन्न होने के पश्चात छत्तीसगढ़ हेतु प्रस्थान कर गए है।पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के पांच दिन काशी प्रवास के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित कर सनातनधर्म के अनंत व्यापक स्वरूप पर प्रकाश डाला गया व लोगों को धर्मनिष्ठ बनने हेतु प्रेरित किया गया।
आज प्रातः 8:30 बजे पूज्य शंकराचार्य जी महाराज केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में भक्तों को दर्शन व आशीष देने के पश्चात सड़क मार्ग से प्रयागराज हेतु प्रस्थान किये।प्रयागराज से पूज्य महाराजश्री विमान द्वारा छत्तीसगढ़ हेतु प्रस्थान करेंगे जहां पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के काशी क्षेत्र के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रस्थान के समय भक्तों की भारी भीड़ उपस्थित हो गई थी और सैकड़ों बटुक वैदिक ब्राम्हणों ने पूज्य महाराजश्री को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया।और भक्तों का समूह महाराजश्री को कुछ दूर तक छोड़ने गया।महाराजश्री के प्रस्थान के समय भक्तों की आंखें द्रवित हो गई थी।श्रीविद्यामठ सुना सुना लग रहा था।
स्पर्श कर ओपन करें
https://ukpkg.com/why-are-they-important-to-journalists-the-constitutional-face-of-the-media/
महाराजश्री के प्रस्थान के समय प्रमुख रूप से सर्वश्री:-ब्रम्हचारी मुकुंदानंद,साध्वी पूर्णम्बा दीदी जी,साध्वी शारदम्बा दीदी जी,आचार्य दीपेश दुबे,रवि त्रिवेदी,पं अमित तिवारी,रमेश उपाध्याय,शिवाकांत मिश्रा,यतींद्र चतुर्वेदी,रविन्द्र मिश्रा,अजित मिश्रा जी,संदीप राय आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे।