राज्यपाल ने दिवाकर पैन्यूली सहित 39 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’ प्रदान किये

Pahado Ki Goonj

एप बना कर लोकतंत्र को मजबूत  किजएगा।

 

देहरादून, u ukpkg VUAkpkg.com,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने  राजभवन सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर  दिवाकर पैन्यूली सहित 39 शिक्षक एवंGU शिक्षिकाओं को ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’ प्रदान किये। वTर्ष 2018 के लिए चयनित 19 और वर्ष 2021 के लिए चयनित 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं को यह पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले 02 शिक्षकों को भी सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षामंत्री डा0 धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।  श्रीराज्यपाल गुरुमीत सिंह ले ज (से नि) और  शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह  दिवाकर पैन्यूली प्रधनाचार्य  श्री नत्था सिंह पोखरियाल  जी राजकीय ििनतर मीडिएट कालेज गल्याखेत  भदूरा को पुरस्कार प्रदान करते हुए श्री राज्यपाल गुरुमीत सिंह ले ज (से नि) और  शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह  डॉ रविन्द्र सैनी प्रधानाचार्य श्री गुरूराम राय  विद्यालय सहसपुर  पुरस्कार कार प्रदान करते हुए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात शिक्षकों का दायित्व और भूमिका और भी बढ़ गई है। राज्य शैक्षिक पुरस्कार से चयनित उत्कृष्ट शिक्षक अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की प्रगति का मूल आधार होता है। छात्र-छात्राओं में नैतिक आदर्शों, अच्छे संस्कारों और गुणों के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। पूरे समाज की सोच, विचार और धारणा को शिक्षक ही बदल सकते हैं। शिक्षकों के बल पर ही हम विश्वगुरु बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्राचीन सभ्यता, संस्कृति, इतिहास को तकनीक रिसर्च और अनुसंधान के साथ जोड़ते हुए इस पर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे आनी वाली पीढ़ि को चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करें।

 

राज्यपाल ने कहा कि सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा रहेगी कि अपनी साहित्य साधना को निरंतर जारी रखें ताकि आने वाली पीढ़ियां आपके साहित्य और आपकी प्रतिभा को याद करें और उनके लिए उपयोगी हो सके। शिक्षक का दर्पण उसके पढ़ाये हुए छात्र होते हैं। आपके छात्रों की उपलब्धियां आपकी उपलब्धियों की ओर इशारा करती हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं हमारे प्रदेश का भविष्य हैं। उनकी प्रतिभाएं हमारी अमूल्य धरोहर होंगी। बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देना शिक्षकों का ही दायित्व है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शिक्षकों को अपना उत्कृष्ट योगदान देने की अपील की।

 

शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के सभी शिक्षक बेहतर कार्य कर रहे हैं। सभी के अथक प्रयासों से राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि अध्यापक ही एक अच्छा नागरिक और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर लिया है।

प्रदेश एंव देश के शिक्षकों एवं शिकश्चिकाओं को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपालि राधा कृष्ण जी को हार्दिक श्रद्धांजलि के साथ साथ कोटि कोटि नमन। ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/bVhVhsbYRQQ2APTG6

फाष्ट फ़ूड खाने से नपुंसकता का प्रकोप होरहा है उसके बचाव के लिए ,काला चावल शरीर की कमजोरी दूर करने में सहायक है सुगर,हृदय , ये सीडीटी रोग बीमारियों से बचाने के काम आता है। काला चावल खाँय । काला धान, काला गेहूँ उगाने के लिए समाज में चर्चा कर अच्छे जीवन जीने के लिए बाताबरण बनाएँ।

साथ ही सरकार को काला धान, काला गेहूँ, काला अदरक ,काली हल्दी,काला आलु को  सरकारी  जीन्स घोषित करने से किसानों को आर्थिक स्थिति सरकार को जीन्स घोषित कर किसानों को सुविधा मिलेगी msp लागू किजयेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


उन्होंने कहा कि 4,447 आंगनबाडियों के माध्यम से बाल वाटिकाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि हर जिले में बेसहारा बच्चों के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र छात्रावास खोले जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग में किये जा रहे अन्य अभिनव कार्यों की जानकारी दी।

प्रदेश एंव देश के शिक्षकों एवं शिकश्चिकाओं को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपालि राधा कृष्ण जी को हार्दिक श्रद्धांजलि के साथ साथ कोटि कोटि नमन। ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/bVhVhsbYRQQ2APTG6

कार्यक्रम में सचिव विद्यालयी शिक्षा रवि नाथ रामन, सचिव श्री राज्यपाल डा. रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव श्री राज्यपाल श्रीमती स्वाति एस भदौरिया, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा/सूचना बंशीधर तिवारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य उच्चाधिकारीगण और पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही। इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

 

Next Post

जनप्रतिनिधियों से टिहरी गढ़वाल के किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपील

जनप्रतिनिधियों से टिहरी गढ़वाल के किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपील सम्मानित माननीय सदस्यों को सादर नमन आप सभी टिहरीजनपद के माननीय जिला योजना समिति के सदस्यों से अनुरोध है कि सरकार की नीति किसानों की आय दुगना करने के लिए है जिला योजना का उद्यान विभाग गत वित्तीय […]

You May Like