देहरादून,आजादी के अमृत उत्सव देश मे मनाया जारहा है।
आज देश मे कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जन मानस बंचित है समाजसेवक एस.पी नोटियाल पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर बिक्री कर द्वारा सामाजिक सरोकारों को जनता के लिए सरकार द्वारा लागू कराने के लिए मुखर होकर पत्रचार समय समय पर करते रहते हैं।उनके द्वारा भेज गये बहुमूल्य सुझावों का लाभ जनता को मिलता है।इसी क्रम में उन्होंने आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत उत्सव जहां सरकार मनाने जारही है वहीं उन्होंने अपने 75 संक्षिप्त सुझावों को केन्द्र एंव राज्य सरकार को कार्यवाही करने के लिए भेंजे है ।एस पी नोटियाल द्वारा भेजे गये निम्न सुझाव के बारे में जानिए।
आगेपढें
उक्त सुझावों पर सरकार इच्छा शक्ति से काम करने से जनता को भारी सुविधाएं मिलने से देश एंव प्रदेश में सबका साथ सबका विकास दिखाई देगा।