HTML tutorial

जिलाधिकारी ने प्रभागीय वन अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी प्रताप नगर से सड़क का करवाया निरक्षण -देवी सिंह

Pahado Ki Goonj

प्रतापनगर, लम्बगांव ukpkg.com  पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार ने कहा कि  मां नांगंणी की कृपा से अपने गांव ग्राम पंचायत सिलोरा जाने का अवसर प्राप्त हुआ मेरे साथ जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल के प्रतिनिधि के रूप में प्रभागीय वन अधिकारी बिके सिंह उप जिलाधिकारी प्रताप नगर प्रेम लाल,  रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी, सहायक अभियंता लोनिवि

पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र का app आ गया है । सभी सदस्य,सुधी पाठक नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त किजयेगा – Powered by Kutumb App

https://kutumb.app/p-k-g-r-h-s-s-p?slug=17325052ab03&ref=TWIXW&screen=id_card_section

🙏🌹🌹🙏सुप्रभात पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ने जन समस्याओं के निराकरण , रोजगार देने व बढ़ाने के लिए विगत 11 वर्षों के अल्प प्रयास दिखाई दे रहे हैं। आप सदस्य बनकर और दूसरे को जोड़कर हमारी टीम का उत्साह बढ़ाने में सहयोग किजयेगा। जय बदरीविशाल🙏🌹🌹🙏

मोहन सिंह चौहान ,अवर अभियंता बृजेश अतंवाल ,जी एस पवांर और  अन्य साथी साथ में खम्माखाल सिलोडा मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए अस्तलिया सर्वे करते हुए मुख मालगांव जंगलात चौकी से कंडुन होते हुए शिलोड़ा पहुंचे वहां राय सिंह राणा जी की घर पर भोजनहुआ गांव के ग्राम प्रधान श्रीमती प्रमिला देवी बलबीर सिंह राणा जी बिशन सिंह राणा जी चंदन सिंह चैन सिंह भैरव सिंह प्रेम सिंह मुंशी सिंह सुरवीर सिंह शंभू सिंह रणवीर सिंह ,पुशू सिंह ,रतन सिंह, गुड्डू सिंह कंडियाल ,कल्याण सिंह, प्रेम सिंह, कृष्णा सिंह संजीब,पवांर पूर्व प्रधान श्रीमती छटंगी देवी, कमला देवी , जोत सिंह राणा, फूल सिंह राणा ग्राम पंचायत मुख्माल गांव के प्रधान प्रतिनिधि जगदीश लाल एवं ग्राम सिलोडाके गैंणालाल तथा गांव के सभी सम्मानित लोगों के सामने यह निर्णय लिया गया है कि मार्च 2023 तक के लिए आप  देवी सिंह पवांर राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य को अपना अनशन स्थगित कर लेना चाहिए जिलाधिकारी टिहरी ने मोबाइल फोन से वार्ता के बाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत  से भी प्रभगीय वनाधिकार  वीके सिंह ने फोन पर वार्ता करते हुए लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि मार्च 2023 से पहले खमा काल सिलोरा मोटर मार्ग सोनगाढ़ चाका शिलोड़ा मोटर मार्ग मोलिया बैंड से मुखमालगांव
जंगलात चौकी रोड का निर्माण कर दिया जाएगा। जो कि 7 किलोमीटर 25 साल पहले ही बनी हुई थी अब विभाग ही उसको तैयार करके फिर पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर कर देगा तब तक के लिए आप अपना आंदोलन स्थगित कर दीजिए सभी लोगों का सुझाव एवं अधिकारियों का प्रस्ताव मानते हुए मैंने अपना 15 अगस्त जिला मुख्यालय टेहरी में जो आमरण अनशन का निर्णय लिया था वहा हाल फिल स्थगितकर दिया गया है क्योंकि जिले के संबंधित विभागों के अधिकारी मेरे गांव आकर के यह लिखित आश्वासन देने पर मैंने‌ यह निर्णय लिया है और मैं और मेरी जनता ने भी
विश्वास करते हुए प्रशासन को अपना समर्थन दिया है तथा आंदोलन हाल फिलस्थगित कर दिया गया मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने व्हाट्सएप में तथा फेसबुक में अपना समर्थन दिया है मैं उनका हृदय से आभार प्रकट करता हूं और विश्वास करता हूं की भविष्य में भी आप इसी प्रकार मुझे अपना समर्थन प्रदान करते रहे मैं आपका आभारी रहूंगा जय हिंद हमारा तिरंगा जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद

Next Post

बड़ी खबर-चीन में हेनिपावायरस पशु जनित वायरस से हवाई ,रेल सेवा बन्द कीगई

 दिल्ली/देहरादून ukpkg.com,Henipavirus को दूसरे नाम लंग्या हेनिपावायरस (Langya Henipavirus) से भी जाना जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट ने इस वायरस को पशु जनित वायरस बताया है। साथ ही कहा है कि वर्तमान में इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है और ना ही इसका इलाज है। पूर्वी चीन के शेडोंग और […]

You May Like