HTML tutorial

यच यन बी केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

Pahado Ki Goonj

श्रीनगर गढ़वाल ukpkg.com,हेमवंती नन्दन केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में आज परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, यातायात अधिनियम और सड़क सुरक्षा से संबधिंत बारीकियों से अवगत कराते हुए बताया कि किन कारणों से हम सबको यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी होता है। उन्होंने यातायात के विभिन्न प्रकार के उल्लंधन करने पर संशोधित अधिनियम के तहत जुर्माना तथा अन्य वैधानिक कार्यवाहियों से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।


सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत एच.एन.बी. केन्द्रीय विश्वविद्यालय में परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि दोपहिया वाहन में हेलमेट जरूर पहनना चाहिए क्योंकि इसमें किसी अनहोनी की स्थिती में सुरक्षा की काफी हद तक गारण्टी के साथ-साथ चेहरे, आंख व अन्य भागों की भी सुरक्षा रहती है। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता का और सही तरह से हैलमेट पहनने, बिना लाइसेंस के वाहन चलानें, किसी भी प्रकार के नशे की हालत में नियमों का पालन करने का आग्रह किया, जिससे स्वंय भी सुरक्षित रहें तथा सड़क पर आगमन करने वाले लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक नागरिक के तौर पर हमारा राष्ट्र कर्तव्य भी है।
आयोजित जागरूकता कार्यक्रम संबधिंत विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Next Post

जीएसटी छापों के विरूद्ध लामबंद हो रहे हैें दून के व्यापारी के साथ साथ अन्य खबरें जानिए

देहरादून। विगत दिवस दर्शनी गेट पर दीपक गुप्ता के आफिस में दून उघोग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियौं की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि हम जीएसटी सर्वे छापे होने नहीं देंगे और अगर इनको नहीं रोका गया तो प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन […]

You May Like