HTML tutorial

गुडन्यूज़-लोक कल्याण के लिए ज्योतिर्मठ की ओर से बटुक पूजन किया जा रहा है -मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी

Pahado Ki Goonj

 

ज्योतिर्मठ, चमोली,ukpkg.com ,
देवी आराधना के क्रम में आषाढ मास में होने वाली वाराही नवरात्रि के अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज की कृपा से स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में ज्योतिष्पीठ की ओर से समय-समय पर लोकोपकारी कार्य निरन्तर होते रहते हैं । इसी क्रम में इस नवरात्रि में *सहस्त्र बटुक पूजन* किया जा रहा है जिस क्रम में आज प्रातः बडागांव के घन्याल देवता मन्दिर में 68 बटुक, करछी गांव के गौरीशंकर मन्दिर में 49 बटुक, ढाक गांव के पंचायत भवन में 23 बटुक, तपोवन के गौरीशंकर मन्दिर तप्तकुण्ड परिसर में 28 बटुक जनों का पूजन सम्पन्न हुआ ।

ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी ने बताया कि इस बटुक पूजन उत्सव के माध्यम से क्षेत्र के लोगों में धर्म के प्रति लगाव प्रदर्शित हो रहा है , जिस क्षेत्र में लोग बटुक भैरव की पूजा करते हैं उन्हे सदा देवी की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है ।

सभी कार्यक्रम में उपस्थित  सर्वश्री ब्रह्मचारी सर्वभूतात्मानन्द , महिमानन्द उनियाल , सुश्री इन्द्रदेवी नौटियाल , प्रवीण नौटियाल , कुसुम सती , बनीता चौहान, ग्राम प्रधान ढाक- पम्मी फर्स्वाण , लीला देवी, ममता देवी, स्मिता देवी, अमिता देवी, गोपाल सिंह थपलियाल जी, रामेश्वर प्रसाद थपलियाल, दिनेशचन्द्र सती, पुष्पा सगोई, रूपिका राणा, रूपेश चौहान, आशीष उनियाल , अजीत पाल, वैभव सकलानी, सारिका चौहान, गौरव बाबा एवं ज्योतिर्मठ के व्यवस्थापक ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द आदि रहे।

Next Post

मानकों के उल्लंघन पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने काशीपुर के दूसरे अस्पताल पर भी लिया एक्शन

  – काशीपुर के ‘स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ की सूचीबद्धता समाप्त देहरादून ukpkg .com,राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण। मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान सूचीबद्ध स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मुरादाबाद रोड काशीपुर, उधम सिंह नगर की सूचीबद्धता को निलंबित कर दिया है। साथ ही उसे कारण बताओ नोटिस […]

You May Like