HTML tutorial

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) की निदेशक डॉ0 रेनू सिंह ने की शिष्टाचार भेंट

Pahado Ki Goonj
देहरादून, ukpkg.com,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) की निदेशक डॉ0 रेनू सिंह ने शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को संस्थान द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों, शोध एवं अनुसंधान की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा मिशन के रूप में विभिन्न विषयों में वानिकी और पर्यावरण शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। डॉ0 रेनू सिंह ने बताया कि एफआरआई में अपनाए जाने वाले विषयों में जैव विविधता, वृक्ष सुधार और गुणवत्ता, बीज उत्पादन, गैर लकड़ी वन उत्पादन, सामाजिक वानिकी और भूमि वनीकरण विकास आदि प्रमुख क्षेत्र है।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में वन एवं वन्यजीवों का अमूल्य  भण्डार है जो हमें आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं। वनों के रखरखाव के साथ इन्हें आर्थिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्हांने संस्थान को इस दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया। राज्यपाल ने कहा कि फॉरेस्ट टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में बहुत अधिक सम्भावनाएं है इस दिशा में भी कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान राज्यपाल व निदेशक एफआरआई द्वारा राजभवन स्थित बोनसाई गार्डन का भ्रमण भी किया गया।

…………0…………

Next Post

कार्ड धारकों को सस्ती दालें व अन्य सामान मुहैया कराने को मोर्चा ने खाद्य सचिव सचिन कुर्वे को ज्ञापन दिया

कार्ड धारकों को सस्ती दालें व अन्य सामान मुहैया कराने को मोर्चा ने दी शासन में दस्तक  दाल चना ₹57 प्रति किग्रा दिया जा रहा कार्ड धारकों को  हिमाचल की तर्ज पर दे सरकार दे सस्ता सामान |              #बाजार भाव चल रहा सरकारी दर […]

You May Like