HTML tutorial

विधानसभा बजट सत्रः विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को जमकर घेरा

Pahado Ki Goonj
विधानसभा बजट सत्रः विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को जमकर घेरा
बजट को भी गरीब विरोधी बताया
देहरादून। विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्षी कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस विधायकों के सवाल पर कई बार भाजपा के विधायक सदन में घिरते हुए दिखाए दिए। चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की मौत पर कांग्रेस विधायक आक्रामक दिखाई दिए। कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा करते हुए सरकार को विफल तक करार दिया।
बुधवार को सदन के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्षी कांग्रेस काफी आक्रामक रूप में दिखाई दी। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर सरकार को जमकर घेरा गया। चारधाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों की मौत को विपक्षी कांग्रेस ने मुद्दा बनाने हुए सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि चारधाम के सफल संचालनक को सरकार पूरी तहर से विफल साबित हो रही है। तीर्थ यात्रियों की मौत का आंकड़ा इसकी साफ गवाही दे रहा है। रजिस्ट्रेशन से लेकर तीर्थ यात्रियों के ठहरने और चिकित्सा, पेयजल आदि का कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है। सदन में विपक्षी कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट दिखाई दिया और सरकार पर जमकर हमला किया।  प्रदेश में राशन कार्ड सरेंडर कराने को लेकर भी विपक्षी कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया है कि डबल इंजन की सरकार  गरीब तबके के लोगों का उत्पीड़न कर रही है। चिंता जताई है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से लोगों को फ्री गेंहू, चावल आदि राशन नहीं मिल पा रहा है।  विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बजट पर चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बजट को झूठ का पिटारा करार दिया। कहा कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, सड़क, शिक्षा, पेजयल, चिकित्सा आदि  के लिए सरकार की कोई ठोस रणनीति नहीं है।  दूर दराज गांवों में रह रहे ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।  तो दूसरी ओर, धामी सरकार ने बजट को दूरदर्शी करार दिया।  बताया कि बजट में हर सेक्टर का विशेष ख्याल रखा गया है और आने वाले दिनों में उत्तराखंड विकास के पथ पर दोगुनी गति से चलेगा।

सदन में काबीना मंत्री चंदनराम की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती
देहरादून। कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की सदन में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने सांस लेने हो रही दिक्कत के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सदन में कैबिनेट मंत्री को घुटन महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सदन से बाहर लाया और विधानसभा कुछ देर विधानसभा की गैलरी में बैठाया गया। लेकिन जब उन्हें कोई राहत नहीं मिली तो एंबुलेंस बुलाकर सीधे मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के जनसंपर्क अधिकारी अंकित नागरकोटी ने फोन पर बताया कि मंत्री को सदन के भीतर घुटन महसूस हो रही थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अंकित नागरकोटी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से व्यस्तता के कारण उनकी दिनचर्या बेहद प्रभावित हुई है, जिससे उन्हें बुखार और सदन में उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ महसूस हो रही थी। फिलहाल मंत्री उनकी सहेत में सुधार हो रहा है।
बता दें कि सदन की कार्यवाही उत्तराखंड विधानसभा भवन के अस्थाई बिल्डिंग में चल रहा है। यहां पर सुविधाओं का काफी अभाव है। सदन में 70 विधायकों के बैठक के लिए बहुत ज्यादा जगह नहीं है।

घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, युवती सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
रामनगर। कोतवाली पुलिस ने घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी चोरी मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 1 जून को रामनगर के भरतपुरी टेड़ा रोड रमा मनराल ने बताया कि उनके किरायेदारों ने उनके घर से सोने के जेवर और करीब ₹80000 की नकदी पर हाथ कर दिया है। जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। साथ ही रमा मनराल ने कहा कि उनके पति शेर सिंह मनराल का मोबाइल चुराकर भी आरोपियों ने करीब ₹2,68,000 की ऑनलाइन ठगी भी की है। वहीं, इस मामले में आरोपी अक्षय कुमार, नेहा सिंह और आशीष पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को करीब ढाई सौ ग्राम सोने के आभूषण के अलावा 80 हजार की नगदी एवं 260000 की ऑनलाइन ठगी की रकम बरामद हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


राशन कार्ड को लेकर विधानसभा में उठे सवाल

देहरादून। विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही में पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी खाद्यान्न योजना के तहत राशन कार्ड बनाने में आ रही परेशानियों को लेकर विपक्ष ने सवाल किए।
जहां एक तरफ कल सदन के पहले दिन विधानसभा सत्र के दौरान राशन कार्ड के मानकों ओर इसे बनाने में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को लेकर सवाल किए गए। वहीं, आज दूसरे दिन भी सदन के भीतर खाद्यान्न योजनाओं को लेकर सदन के सदस्यों ने सवाल किए। भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पूछा क्या अपात्र राशन कार्ड मामले में सरकार आय सीमा 15 हजार से बढ़ाने पर विचार कर रही है। वहीं कल कांग्रेस के विधायकों ने शिकायत की थी कि ऑनलाइन प्रक्रिया की वजह से कई समस्याएं सामने आ रही हैं।  विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पूछा अब तक कितने राशन कार्ड तैयार कर कार्ड धारकों को उपलब्ध करा दिए गए हैं।
इस पूरे मामले में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने तो सदन के भीतर तो जवाब दिए। उन्होंने बताया कि 13 लाख 46 हजार 632 राशन कार्ड बनकर तैयार हैं। इसमें से 12 लाख 58 हजार 544 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। जुलाई महीने तक सभी कार्ड धारकों को डिजिटल राशन कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा।

ओएलएक्स पर झांसा देकर महिला से ठगे 13 लाख, आरोपी दबोचा


देहरादून। ओएलएक्स पर झांसा देकर साइबर ठगों ने देहरादून स्थित बल्लूपुर निवासी एक महिला से ₹13 लाख की धोखाधड़ी की. मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने एक आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए मेवात में दबिश दे रही है।
ओएलएक्स पर किराए का मकान लेने के नाम पर देहरादून बल्लूपुर निवासी एक महिला से 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में साइबर क्रिमिनल को उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी इस गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और साइबर पुलिस मेवात के संभावित साइबर ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसटीएफ से मिली जानकारी अनुसार ओएलएक्स पर साइबर ठग मोहम्मद शरीफ पुत्र महबूब ने अपना पहचान पत्र और फोटो अपलोड कर खुद को भारतीय सेना का सिपाही  बताया। उसने पहले देहरादून में किराए का मकान लेने के लिए एक महिला के फोन पर संपर्क किया गया। .वही, पीड़ित महिला ने कहा आरोपी ने ऑनलाइन मकान के किराया ट्रांजेक्शन करने के लिए बैंक डिटेल ली, जिसके बाद साइबर ठगी कर उसके खाते से ₹12.46 लाख निकाल लिए। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने स्वयं को सीआईएसएफ का जवान बताया। कुछ दिन बाद उसके ही नाम का से एक और कॉल सेना कार्यालय का बताकर किया और पूरे धोखाधड़ी की साजिश रची गई। उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से आरोपी मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन, ₹1.48 लाख कैश, 3 एटीएम कार्ड और फर्जी आई कार्ड के नाम पर 7 मोबाइल सिम बरामद किये हैं। फिलहाल एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में मेवात में दबिश देकर धरपकड़ में जुटी हुई है।

मेयर के गनर के साथ कांग्रेस पार्षद ने की अभद्रता,  हंगामा

रुड़की। सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे महापौर के गनर के साथ कांग्रेस पार्षद ने अभद्रता कर दी। पार्षद ने रात में घूमने का आरोप लगाते हुए सुरक्षाकर्मी की वीडियो बनाई। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। कोतवाली में भी देर रात तक हंगामा चलता रहा। वहीं बुधवार को इस मामले में काफी जद्दोजहद के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई।
मंगलवार रात महापौर गौरव गोयल आदर्श नगर में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। मेन बाजार में नगर निगम पुल के पास जटायु मशीन से सफाई चल रही थी। यह देख महापौर सफाई कार्य का निरीक्षण करने लगे। इसी बीच वहां कांग्रेस के एक पार्षद पहुंच गए। उन्होंने महापौर के गनर की वीडियो बनानी शुरू कर दी। जब गनर ने विरोध किया तो कहा कि रात के समय वह कैसे घूम सकता है। साथ ही रात को सरकारी गाड़ी लेकर घूमने के आरोप भी अप्रत्यक्ष रूप से महापौर पर लगाए। जब गनर ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि पार्षद ने उनके साथ अभद्रता कर दी, जिससे मौके पर हंगामा हो गया। महापौर के सामने ही जमकर नोकझोंक हो गई। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पार्षद को कोतवाली ले आई। महापौर भी समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए। इसी बीच पार्षद के समर्थक कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। पार्षद साथियों के साथ वहां से खिसक लिए। जब पुलिस को इसका पता चला तो उन्होंने पार्षद की तलाश की। पुलिस पार्षद के घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। इस मामले में महापौर ने पुलिस को तहरीर दी। बुधवार को पार्षद अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। वहीं महापौर गौरव गोयल और उनके समर्थक भी कोतवाली पहुंचे। इस पूरे प्रकरण को लेकर पार्षद ने खेद जताया। काफी जद्दोजहद के बाद मामला निपट सका। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मामला निपट गया है। वहीं महापौर गौरव गोयल ने बताया कि पार्षद के खेद जताने पर उन्होंने शिकायत वापस ले ली है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के रूपनगर में किराए के कमरे में रह रहे एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ये शख्स मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है। हल्द्वानी में पिछले 14 साल से एमआर की नौकरी करता था। मृतक की शिनाख्त 46 वर्षीय प्रकाश कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार प्रकाश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। हल्द्वानी में पिछले 14 सालों से किराए में रहकर एमआर की नौकरी करता था। प्रकाश की पत्नी इन दिनों अपने गांव बिहार गई हुई हैं। बुधवार सुबह जब प्रकाश कुमार काफी देर तक नहीं उठा तो मकान मालिक ने जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खोला, तो प्रकाश कुमार बिस्तर पर अचेत पड़ा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो प्रकाश कुमार मृत अवस्था में था। पूरे मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों को भी सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रकाश एक महीने पहले ही इस कमरे में शिफ्ट हुआ था। पुलिस मामले पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी
रुद्रपुर। दिल्ली से काठगोदाम आने वाली संपर्क क्रांति ट्रेन के सामने युवक कूद गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसकी बाइक को पहचानकर किसी व्यक्ति ने उसके घर फोनकर घटना की सूचना दी। वहीं मौके पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जसबीर सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र सतनाम सिंह निवासी मकरंदपुर गदरपुर मंगलवार शाम पांच बजे घर से गदरपुर काम से जाने की बात कह कर निकला था। देर शाम वह अपनी बाइक से अशोक वाटिका कॉलोनी छतरपुर के पास पहुंचा और दिल्ली से काठगोदाम जा रही संपर्क क्रांति के सामने कूद गया।इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति उसकी बाइक को पहचान कर जसबीर के घर पर फ़ोन कर सूचना दी तो वहां कोहराम मच गया। स्वजन आनन फानन में तुरंत मौके पर पहुंच गए। जसबीर की हाल ही में हल्द्वानी नौकरी लगी थी। उसके बाद अचानक ये कदम उठाने को लेकर स्वजन भी सकते में है।
आखिर ऐसा क्या हुआ कि नौकरी ज्वाइन करने के स्थान पर उसने ये कदम उठा लिया। स्वजनों ने बताया कि जसबीर तीन दिन पहले ही दुबई से लौट कर आया है। पुलिस उसकी मौत के कारणों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

गृहमंत्री शाह के नाम से वायरल पत्र निकला फेक, सीएम ने दिए सख्घ्त कार्रवाई के आदेश
देहरादून रू जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उत्घ्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया था। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा उक्घ्त पत्र जांच में फेक पाया गया है।
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूङी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया है।इंटरनेट मीडिया में चल रहे इस फेक लैटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि पीआईबी की फेक्ट चौक द्वारा भी इस पत्र को फेक पाया गया है।
एसटीएफ उत्तराखंड में सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल कार्यरत है। जिसका उदेश्घ्य इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एंव गलत सूचना प्रसारित होने पर तत्काल प्रभाव से विश्लेषण कर वैधानिक व उचित कार्रवाई करना है।इी क्रम मे आज दिनांक बुधवार को सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल को इंटरनेट एक पोस्ट प्राप्त हुई। जिसमे गृह मंत्री के लैटर पैड पर एक सशंय पैदा करने वाला पत्र लिखा गया था। इस पत्र की जांच के उपरान्त पाया गया कि गृह मंत्री के पत्र को बदलकर इस प्रकार से समाज में कानून व्यवस्था बाधित करने के लिए भ्रामक सूचना प्रसारित की गयी है। मामले में एसटीएफ द्वारा सुसगंत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

धोखे से संपत्ति को हड़पने का खेला खेल,कार्यवाही की मांग
देहरादून। पूनम जैन पत्नी स्व. अरविंद कुमार जैन निवासी 5 धमावाला मोहल्ला देहरादून ने आरोप लगाया कि प्रार्थिनी के पति की मृत्यु उपरांत प्रार्थिनी की संपत्ति को धोखाधड़ी कर हडपने के आशय से शुभम जैन, अंजु जैन, प्राची जैन, उफषा जैन व सुनील जैन द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर कुटरिचत की गई।
उन्होंने बताया कि वसीत में यह अंकित किया गया कि वसीयतकर्ता का भतीजा संदीप जैन पुत्र नरेश जैन निवासी 84 नहरवाली गली, मोती बाजार, देहरादून ही वसीयतकर्ता व वसीयतकर्ता के पति की संपूर्ण देखभाल आदि मान सम्मान करता, जिससे वसीयतकर्ता अत्यंश खुश है। उन्होंने उक्त कथन पूर्णतः मिथ्या है, क्योंकि प्रार्थिनी के ससुर स्व. इंदर लाल जैन एवं संदीप जैन के पिता नरेश चंद्र जैन ;इंदर लाल जैन के पुत्राद्ध के मध्य दीवानी वाद वर्ष 1985 से गतिमान था, जिसमें प्रार्थिनी के पति अरविंद कुमार जैन एवं संदीप जैन भी कालांतर में पक्षकार हुए जो मुकदमेबाजी उच्च न्यायालय तक चली, जिससे स्पष्ट है कि दोनों परिवारों के मध्य अत्यंत तनावपूर्ण संबंध रहे।
उन्होंने कहा जांच पड़ताल करने पर पता चला कि शाशि जैन की तत्समय के जल संयोजन हेतु जल संस्थान देहरादून में आवेदन किया था, जिसमे शशि जैन के स्वीकृत हस्ताक्षर उपलब्ध है एवं अन्य प्रपत्रों में भी हस्ताक्षर हैं, जो संदीप जैन, प्राची जैन, शुभम जैन, अंजु जैन, उफषा जैन व सुनील जैन द्वारा कूटरचित वसीयत 14.3.1998 से पूर्णतः भिन्न है। उन्होंने आग्रह किया कि उक्त प्रकरण में किसी राजपत्रित अधिकारी से गहनता से जांच करा, दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दजे करते हुए कठोर कानूनी कार्यवाही करें।

नीब करोरी महराज के जयकारों से गूंज उठा कैंची धाम
हल्द्वानी। कैंची धाम स्थापना दिवस पर बाबा नीब करोरी महराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। कई किमी पहले से ही लाइन में कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन और प्रसाद के लिए भक्त पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं में स्वतरू अनुशासन और संयम नजर आ रहा है।उत्तराखण्ड को देवभूमि यूं ही नहीं कहा जाता है। यहां आकर देश ही नहीं विदेश के लोगों को भी जीने का रास्ता मिला। किस्मत बदलने वाले बाबा नीब करोरी की तो बात ही निराली है। यही कारण है कि बाबा नीब करौली के दर पर मत्था टेकने के लिए देश विदेश के लोग कैंची धाम पहुंचते हैं।बुधवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह चार बजे से ही बाबा के जयकारों के साथ बाबा के भक्तों ने कतारबद्ध होकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया। मालपुए का प्रसाद लेकर बाबा के जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।पुलिस प्रशासन भी सुबह से ही मुस्तैद दिखा। वहीं मंदिर समिति के कार सेवक जगह-जगह पर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। बाबा के दर पर मत्था टेकने वालों की मंदिर के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर लंबी कतार लगी रही। एक-एक कर सभी श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया। मंदिर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी गई।

यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 5 लोग घायल
रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा। इस हादसे मंे पांच लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि  वाहन में 9 लोग सवार थे। हादसे में 4 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार सुबह करीब तीन बजे हुआ। सभी यात्री पश्चिम बंगाल के हैं जो बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर राजमार्ग में ताला मस्तुरा पर टेंपो ट्रैवलर  बेकाबू होकर सड़क से करीबन 20 मीटर नीचे खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ  की टीम तहसील ऊखीमठ से मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक समेत 9 लोग सवार थे। सभी यात्री पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले हैं। दुर्घटना में 5 में से 4 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। एक यात्री माओ अरोड़ा पत्नी समारेश अरोड़ा उम्र 33 साल के सिर पर गंभीर चोटें हैं। जिन्हें ऊखीमठ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है, बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

बारिश और धूप की टेंशन खत्म,केदारनाथ धाम में लगे रेन शेल्टर
रुद्रप्रयाग। दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों को अब बाबा केदार के दर्शनों के लिए बर्फबारी व बारिश में नहीं भीगना पड़ेगा। इसके लिए पहली बार केदारनाथ में रेन शेल्टर लगाए गए हैं। रेन शेल्टर का निर्माण होने से बारिश और बर्फबारी के दौरान भी यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए लाइन में खड़े रह सकते हैं।
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम हिमालय में बसा हुआ है और यहां कब मौसम बदल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा पाता है। केदारनाथ धाम लगभग 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां मई और जून जैसे गर्मी के महीनों में भी बर्फबारी होती है तो बारिश यहां आम बात है। ग्रीष्मकाल के 6 महीने हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों को आते हैं और लाइन में लगकर वो बाबा केदार के दर्शन करते हैं। बर्फबारी व बारिश होने पर तीर्थयात्री परेशान रहा करते थे। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतें होती थी और वे हाईपोथर्मिया जैसी बीमारी से जूझते थे, लेकिन अब प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए रेन शेल्टर लगा दिए हैं। इस बार यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्हें धूप, बर्फबारी और बारिश से बचाने के लिए प्रशासन ने नई पहल की है। प्रशासन ने केदारनाथ मंदिर प्रांगण से गोल चबूतरे तक लगभग साढ़े तीन सौ मीटर की दूरी तक रेन शेल्टर लगा दिए हैं, जबकि इन रेन शेल्टरों को हेलीपैड तक लगाए जाने की कार्य योजना है। रेन शेल्टर लगने से यात्रियों को धूप, बारिश, बर्फबारी से राहत मिलेगी और वो आसानी से बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।
सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि केदारनाथ धाम में कब मौसम बदल जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसे में तीर्थयात्री बारिश में भीगते हुए लाइन में लगकर बाबा के दर्शनों का इंतजार करते हैं। प्रशासन की ओर से अब मंदिर प्रांगण से गोल चबूतरे तक रेन शेल्टर लगा दिए गए हैं। रेन शेल्टर लगने से जहां तीर्थयात्री बारिश में भीगने से बचेंग। वहीं, उन्हें हाईपोथर्मिया की चपेट में आने से भी बचेंगे। इसके लिए उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद अदा किया
पर्यावरण प्रेमियों ने किया सहस़्त्रधारा रोड पर पेड़ काटे जाने का विरोध
देहरादून। सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण में करीब 22 सौ पेड़ काटे जाने की योजना का सामाजिक संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों ने विरोध किया है। पर्यावरणविदों का कहना है कि अब उन्हें विकास के नाम पर पेड़ काटे जाना किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। उन्होंने लोगों से देहरादून में पेड़ बचाने की अपील की है।
सिटीजन फॉर ग्रीन दून के सचिव हिमांशु अरोड़ा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के साथ ही ग्रीन दून पर भी फोकस किया जाना जरूरी है। पर्यटक हरियाली देखने की आस में हिल स्टेशन आते हैं। अगर हरियाली ही नहीं होगी तो पर्यटक हिल स्टेशन क्यों आएंगे। उन्होंने बताया कि देहरादून में दिनोंदिन तापमान में इजाफा होता जा रहा है। जिससे भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां की इकोनॉमी का आधार पर्यटन ही है। यदि चौड़ीकरण के नाम पर हरे पेड़ काटे जाएंगे तो इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे। हमें ऐसे डेवलपमेंट मॉडल लाने होंगे, जिनसे हरियाली बची रहे और विकास भी हो। वहीं, पर्यावरण प्रेमी नीलेश का कहना है कि देहरादून में सड़क चौड़ीकरण के लिए सामान्य नहीं बल्कि, दुर्लभ पेड़ों को भी काटा गया, लेकिन ट्रैफिक समस्या जस की तस बनी हुई है। ट्रैफिक की समस्या और विकराल हुई है। उन्होंने कहा कि सहस्त्रधारा रोड पर पेड़ों पर आरी चलाने के बजाय बिजली के खंभों और अतिक्रमण को हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रपोजल केंद्र सरकार की नेशनल अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी और स्मार्ट सिटी के तहत गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता है। नीलेश ने कहा कि यह ठीक नहीं है कि सारे पेड़ काट दो और सड़क चौड़ीकरण कर दो। इधर, समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी इरा चौहान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण रोकने और पक्षियों को बचाने के लिए भी पेड़ों को बचाने की जरूरत है। सहस्त्रधारा रोड पर कई यूकेलिप्टस के पेड़ हैं, लेकिन यह कहा जा रहा है कि इन पेड़ों का कोई लाभ नहीं है। जबकि एक रिसर्च के मुताबिक, यूकेलिप्टस की जड़ें डेढ़ से दो मीटर गहरी होती हैं और वो सिर्फ बारिश का पानी सोखतीं हैं। उन्होंने बताया कि एक एक्सपेरिमेंट के तहत हमने इंफ्रारेड थर्मामीटर से सड़क का तापमान आंका तो 50 डिग्री निकला, उसी वक्त पेड़ के नीचे जाकर मिट्टी में इंफ्रारेड थर्मामीटर से चेक किया गया तो तापमान 30 डिग्री पाया। उन्होंने बताया कि पेड़ काटे जाने से सहस्त्रधारा रोड पर दिखाई दे रहे दुर्लभ पक्षियों को भी पेड़ कटने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बिजली और दूसरी लाइन को तत्काल भूमिगत कर रोड की एक और लेन प्राप्त की जा सकती है। साथ ही सड़क को बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक्सीडेंट रहित बनाने के लिए सर्विस लेन बनाने की जरूरत है।

Next Post

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए सभी अनिवार्य खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दीहै

नई दिल्ली, 8 जून 2022- आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए सभी अनिवार्य खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी, जो लगभग 47 से 130 प्रतिशत है। 2014-15 की तुलना में अधिक है।   सूचना […]

You May Like