HTML tutorial

जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जिले की राजस्व वसूली के लिए बैठक ली

Pahado Ki Goonj

पौड़ी, पहाडोंकीगूँज,जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद की समस्त तहसीलों की वर्चुअल माध्यम से राजस्व वसूली से संबंधित समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अधीनस्थ अमीनों को नियमित रूप से फिल्ड में राजस्व वसूली करने भेजे तथा तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को भी  अमीनों के साथ समय-समय पर फिल्ड में राजस्व वसूली करने को कहा। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को फिल्ड विजिट निरीक्षण का रोस्टर बनाते हुए नियमानुसार अपने आप भी तथा अपने अधीनस्थों के माध्यम से निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये तथा नये निरीक्षण करने से पूर्व पिछले निरीक्षण पर क्या कार्यवाही हुई है उसका भी संज्ञान लेकर आगे बढें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली के रिकोर्ड को ठीक से मैनटेन करें तथा आरसी के सापेक्ष वसूली ठीक हो, इसका भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों को समय से नोटिस दें तथा तहसीलों में उनका विवरण सार्वजनिक दर्ज भी करें।  जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को आबकारी विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, खनन विभाग, सहकारिता विभाग जैसे अन्य विभागों से संबंधित जो मासिक निरीक्षण किये जाते हैं उनकों समय-समय पर करते रहें। उन्होंने खाद्य गोदामों, एलपीजी गोदामों, पेटी डिलर्स के साथ ही आबकारी विभाग से संबंधित निरीक्षण को भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना तथा अन्य प्रकार की जो भी जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी के स्तर से आती हैं उसकी जांच समय से पूर्ण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी न्यायिक कार्यो की भी सुनवाई करते हुए लंबित सभी प्रकार के वादो का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक मेें वर्चुअल माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

Dm ने अपात्र को ना.पात्र को हाँ’’’’ संचालित अभियान के तहत समिति गठित की

अपात्र को ना.पात्र को हाँ’’’’ संचालित अभियान के तहत शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद पौड़ी गढ़वाल मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवार) के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्ड/यूनिटों का सर्वेक्षण/सत्यापन कर अपात्र परिवारों को बाहर कर पात्र परिवारों को सम्मिलित किये जाने हेतु जनपद स्तर विशेष अभियान […]

You May Like