श्री बद्रीनाथ जी के मुख्यपुजारी श्री ईश्वरीप्रसाद नम्बूदरी का ज्योतिर्मठ में नागरिक अभिनन्दन किया है

Pahado Ki Goonj

 

जोशीमठ, पहाडोंकीगूँज,

श्री बद्रीनाथ जी के मुख्यपुजारी श्री ईश्वरीप्रसाद नम्बूदरी जी का ज्योतिर्मठ के प्रतिनिधियों द्वारा अभिनन्दन किया ।

कल प्रातः 9:30 बजे भगवान बद्रीविशाल के कपाट खोलने के लिए शंकराचार्य जी की गद्दी रवाना होगी ।
१००० रोट द्वारा विष्णुसहस्रनाम से नृसिंह भगवान का अर्चन कर प्रसाद बांटा गया ।
ध्यातव्य हो कि पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के प्रतिनिधि शिष्य स्वामाश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार आज प्रातः ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने
नृसिंह भगवान की पूजा सम्पन्न किया । विश्वकल्याण की कामना से ये पूजा सम्पादित की गई ।
बद्रीनाथ मन्दिर के धर्माधिकारी  भुवनचन्द्र उनियाल के आचार्यत्व में ये महत्वपूर्ण अनुष्ठान सम्पन्न हुए । देवपुजाई समिति के अध्यक्ष  भगवती प्रसाद नम्बूरी, वेदपाठी  रवीन्द्र भट्ट , पूर्ववेदपाठी  कुशलानन्द बहुगुणा , शिवानन्द उनियाल , अभिषेक बहुगुणा , दिनेशचन्द्र सती , पवन पाठक , मनीषा सती  , अरुणा नेगी आदि उपस्थित रहे ।

Next Post

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के कपाट आज बाबा केदारनाथ की जय उदघोष के साथ जनता के दर्शन के लिए खोल दिये

रुद्रप्रयाग: पहाडोंकीगूँज ,पिछले दो साल कोरोनाकाल के चलते आस्था पर काला साया मंडरा रहा था लेकिन अब इस बार भक्तों ने बाबा केदार की कृपा से केदारनाथ धाम  में बाबा के दर्शन कर लिए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट आज बाबा केदारनाथ की जय उदघोष के साथ शुक्रवार वृष लग्न […]

You May Like