HTML tutorial

मतदान में कुल 203 मुकदमे आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज किए गए -मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या

Pahado Ki Goonj

देहरादून, ukpkg.com,उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए आज सोमवार को 82 लाख मतदाताओं ने प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी दी कि मतदान के दिन सोमवार को कुल 203 मुकदमे आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज किए गए।
इनमें कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करना ,गाड़ी का मिस यूज ,पब्लिक मीटिंग करना और अवैध तरीके से कैश आदि रखने के मामले भी हैं ।
जिलेवार बात करें तो
चमोली में 5,
देहरादून में 51,
हरिद्वार में 32
पौड़ी में 9
पिथौरागढ़ में 11
उधम सिंह नगर में 47
चंपावत में 3
रुद्रप्रयाग में 4
उत्तरकाशी में 9
नैनीताल में 24
अल्मोड़ा में 3
बागेश्वर में 1
टिहरीमें 4 मुकदमें दर्ज किए गए।
हालांकि शिकायत प्राप्त होने की संख्या कहीं ज्यादा है पर जांच पड़ताल के बाद पूरे प्रदेश भर में आचार संहिता उल्लंघन के आज 203 मुकदमे दर्ज किए गए

 

Next Post

उत्तराखंड में सर्वे के आधार पर सीटवार पार्टीयों की संभावित स्थिति घोषित में 3 निर्दलीयआएंगे

  उत्तराखंड में सर्वे के आधार पर सीटवार पार्टीयों की संभावित स्थिति घोषित । इस तरह उत्तराखंड में सर्वे के 2017 में भी किया गया था परन्तु इस बार  नई पार्टी का बढ़ चढ़ कर  भाग के आधार पर सीटवार पार्टीयों की संभावित स्थिति घोषित में 3 निर्दलीयआएंगे विधानसभा पार्टी […]

You May Like