HTML tutorial

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पैंतालीस स्कूल व एक किमी के अंदर व्यपारीक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे

Pahado Ki Goonj

देहरादून। आज शनिवार  दिसम्बर को देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ध्यान में रखते हुए, देहरादून के 45 स्कूलों  एवं एक किमी के अन्दर आने वाले प्रतिष्ठानो को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जहां बच्चों के स्कूलों की छुट्टी कर दिया गया है वहीं सुबह से लेकर 3 बजे तक होटल, ढाबा ,ठेली ,फड़ लगाने वाले लोगों को अपने अपने प्रतिष्ठानो को बंद रखने के लिए कहा गया है।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि नेतृत्व रैलीको सफल बनाने के लिए मन्त्रणा करते हुए।

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने इसका आदेश जारी किया है। स्कूलों की लिस्ट को भी जारी किया गया है।

इन स्कूलों में रहेगी छुट्टी-

1- जसवंत मॉडर्न स्कूल देहरादून
2- ग्रेस एकेडमी देहरादून
3- चिल्ड्रन एकेडमी देहरादून
4- दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून
5- ब्राइटलैंड स्कूल देहरादून
6- द्रोण इंटरनेशनल स्कूल देहरादून
7- आनंदा स्कूल देहरादून
8- द कैंब्रिज स्कूल
9- मार्शल स्कूल देहरादून
10- समर वैली स्कूल देहरादून

11- कार्मन स्कूल देहरादून
12- दून ब्लॉसम स्कूल देहरादून
13- ब्रुकलिन स्कूल देहरादून
14- दून हेरिटेज स्कूल देहरादून
15- बाला हिसार एकेडमी देहरादून
16- टचवुड स्कूल देहरादून
17- सेंट जोसेफ एकेडमी देहरादून
18- सी0जे0एन0 देहरादून
19- सेंट थॉमस स्कूल देहरादून
20- एस0जी0जी0आर0आर0 राजा रोड देहरादून

21- एस0जी0आर0आर0 ईसी रोड देहरादून
22- एस0जी0आर0आर0 रेसकोर्स देहरादून
23- एस0जी0आर0आर0 तालाब देहरादून
24- दून कैंब्रिज स्कूल देहरादून
25- डीएवी इंटर कॉलेज देहरादून
26- रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज देहरादून
27- मंगला देवी इंटर कॉलेज देहरादून
28- सी0एन0आई0 गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून
29- सेंट एग्निज स्कूल देहरादून
30- सी0एन0आई0 बॉयज स्कूल देहरादून

31- नारी शिल्प इंटर कॉलेज देहरादून
32- महावीर जैन इंटर कॉलेज देहरादून
33- वर्णी जैन इंटर कॉलेज देहरादून
34- गांधी इंटर कॉलेज देहरादून
35- साधुराम इंटर कॉलेज देहरादून
36- लक्ष्मण भारती इंटर कॉलेज देहरादून
37- बन्नू इंटर कॉलेज रेसकोर्स देहरादून
38- एमकेपी इंटर कॉलेज देहरादून
39- गुरु नानक गोविंद नगर रेसकोर्स देहरादून
40- गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज चुक्कूवाला देहरादून

41- गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज खुडबुडा देहरादून
42- राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून
43- राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुडा देहरादून
44- राजकीय इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून
45- सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज गीता भवन देहरादून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जहां प्रशासन ने छुटी का फरमान सुनाया कर बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा के पहले पढ़ाई में व्यबधान उत्पन किया है वहीं दुकानदार , होटल ,ढाबा ठेली ,फड़ ,मोटरसाइकिल, पंचर,लगाने वाले लोगों को एवं जनता को परेशानी यों से गुजरना पड़ेगा वहीं हॉस्पिटल में मारीचों की तमिरदार करने वाले लोगों की परेशानी यां बढगई है।यह सब असुरक्षित महसूस करने के लिए सरकार की  मनन नहीं  करने से गलत नीतियों को लागू करने से लोकप्रियता कम करने का काम किया गया है। यह आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सरकार की लोकप्रियता को परखने के लिए लिटमस टेष्ट करने प्रधानमंत्री आरहे हैं। उनकी सभा में भीड़ जुटाने के लिए 24 प्रचार प्रसार वाहनों से अपील की जारही है अब देखना है कि कोरोना काल की गाइडलाइंस में कितना जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का चेहरा देखने को प्रधानमंत्री को मिलता है। कल रात को प्रधानमंत्री के द्वारा होने वाले उद्धघाटन के अबसर पर जनता की ओर से हर्ष तालियों की गड़गड़ाहट की आवाज भीड़ की जैसे होने का प्रदशर्न आई टी वाली टीम के कराने से लग रहा है कि प्रधानमंत्री की सभाके लिए सरकारी तंत्र के पास क्या सूचना है।

 

Next Post

जनजाति महिला कल्याण एवं बालोथान समिति संस्था के 30 वें स्थापना दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर । चार सौ लोगों का परीक्षण कर दी गयी निशुल्क दवाइयां ।

जनजाति महिला कल्याण एवं बालोथान समिति संस्था के 30 वें स्थापना दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर । चार सौ लोगों का परीक्षण कर दी गयी निशुल्क दवाइयां । उत्तरकाशी /बडकोट :- मदन पैन्यूली । जनपद में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ग्लेशियर लेडी शान्ति ठाकुर की अध्यक्षता […]

You May Like